Saturday, September 21, 2024
- Advertisement -

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, कथित तांत्रिक के घर हुई थी लूट !

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: क्षेत्र के गांव गडीना में तांत्रिक के घर हुई कथित लूट के मामले में एसपी देहात व सीओ मवाना द्वारा घटना स्थल निरीक्षण किए जाने के पश्चात स्थानीय पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली। स्थानीय पुलिस वारदात को संदिग्ध मानकर चल रही थी।

गौरतलब है कि गांव गडीना निवासी मनजीत पुत्र मांगेराम तांत्रिक के रूप में जाना जाता है। उसने गुरुवार को प्रातः पुलिस को सूचना दी थी कि उसके घर आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे तथा उसके परिजनों को बंधक बनाकर लाखों के जेवर तथा नकदी लूट ली। हथियारबंद बदमाश धमकी देते हुए वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही थी। मनजीत द्वारा थाने में तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। यह घटना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मामला अधिकारियों तक पहुंच गया। गुरुवार की रात को एसपी देहात केशव कुमार, सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

थाना पुलिस ने अफसरों के निर्देश पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है। सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के अलग-अलग बयान विरोधाभास उत्पन्न कर रहे थे, जिसके चलते मामला संदिग्ध लग रहा था लेकिन घटना स्थल के निरीक्षण में घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गई तथा मामले की जांच की जा रही है।

खुद पर आई तो बाबा के सारे तंत्र मंत्र हुए फेल ?

58 4 e1607699924923
कथित तांत्रिक मंजीत।

गांव गडीना में स्थित मनजीत के आश्रम में प्रत्येक समस्या का समाधान करने का दवा भले ही किया जाता हो, लेकिन खुद पर आई तो बाबा के सारे दावे फेल हो गए। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गड़ीना निवासी 24 वर्षीय मनजीत पिछले कुछ ही दिनों में अपनी कथित बाबागीरी के चलते दूर-दराज तक लोग जान गए। बताया गया है कि बाबा अपने ऊपर किसी शक्ति का होने का दावा करता और लोगों की  समस्या का समाधान करने की बात करता है। गत दिवस उसके घर हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि खुद पर आई तो बाबाजी के सारे दावे फेल हो गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फलावदा पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, दो घायल

कार से बछिया और कटान के औजार बरामद जनवाणी...

कैडर बेस पार्टी में अनुशासन तार-तार, जमकर चले लात-घूंसे

भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट,...

डोप टेस्ट में फंसी शॉटपुट खिलाड़ी

एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता किरन बालियान...
spot_imgspot_img