जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 से पहले हौज खास, दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है। वहीं, इस यात्रा को लेकर हर तरफ अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही यात्रा को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने सलाह जारी की है।
#WATCH | President Droupadi Murmu offers prayers at Jagannath Mandir in Hauz Khas, Delhi ahead of lord Jagannath Rath Yatra 2023 pic.twitter.com/sebK1Fq0Gt
— ANI (@ANI) June 20, 2023
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस परिस्थितियों को देखते हुए ट्रैफिक को परिवर्तित व बंद कर सकती है। ऐसे में पुलिस ने कई मार्गों से बचने की सलाह दी है।
Traffic Advisory
In view of the 56th Shri Jagannath Rath Yatra Festival starting from Shri Jagannath Temple, Thyagraj Nagar, New Delhi on 20.06.2023, traffic arrangement will be effective. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/pgMBOfWBCQ
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 19, 2023
दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित
वहीं, ट्रैफिक पुलिस की दक्षिण रेंज के उपायुक्त धीरज कुमार ने बताया कि यात्रा के चलते आज दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक आईआईटी फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड और एम्स फ्लाईओवर लूप से अरबिंदो मार्ग के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित रहेगा।बता दें कि, जगन्नाथ मंदिर, त्यागराज नगर में 56वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन शुरू हो चुका है।
यात्रा के प्रस्थान की योजना पहले से बना लें
मिली सूचना के अनुसार, रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि, वह अपनी यात्रा के प्रस्थान की योजना पहले से बना लें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि महरौली और गुड़गांव की ओर से अरबिंदो मार्ग होकर नई दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आउटर रिंग रोड होकर ही जाए।
इन स्थल के आसपास कोई पार्किंग नहीं
बलबीर सक्सेना मार्ग, चौधरी दिलीप सिंह मार्ग, चौधरी हुकुम चंद मार्ग व गौतम नगर रोड। मुख्य सड़क मार्गो और कार्यक्रम स्थल के आसपास कोई पार्किंग नहीं करें। पहुंच योग्य यात्रा के लिए मेट्रो रेल सेवाओं का उपयोग करें।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1