जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपीनगर पुलिस ने मंगलवार को युवती का खोया हुआ बैग बरामद किया। युवती ने पुलिस का धन्यवाद किया। युवती बेगमपुल से सामान खरीदकर घर लोट रही थी। फुटबाल चौराहे से बस में बैठकर बागपत बाईपास जाते समय युवती का पर्स गुम हो गया था। युवती के पर्स में जरुरी कागजात थे। युवती ने थाने पर बैग की गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधा घंटे के अंदर पुलिस ने कान्हा प्लाजा से युवती का खोया हुआ बैग बरामद कर लिया।
जानी थाना क्षेत्र के पीपला खेड़ा गांव निवासी प्रियंका पुत्री त्रिलोकचंद्र ने बताया कि वह मंगलवार की शाम बेगमपुल सामान खरीदने गई थी। सामान खरीदकर प्रियंका घर के लिए रवाना हो गई। युवती ने फुटबाल चौराहे से बस पकड़ी और घर के लिए बैठ गई। बागपत रोड पर युवती का बैग कही गिर गया।
जिसके बाद युवती घबराकर टीपीनगर थाने पहुंची और पुलिस को बैग गुम होने की जानकारी देते हुए बरामदगी की गुहार लगाई। जिसके बाद टीपीनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधा घंटे में कान्हा प्लाजा से युवती का बैग बरामद कर लिया। युवती ने बताया कि बैग के अंदर रखे पर्स में जरुरी कागजात थे। यदि बैग नहीं मिलता तो मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता।
वहीं, टीपीनगर थाना प्रभारी सुबोद कुमार सक्सेना का कहना है कि युवती बड़ी घबराई हुई आई और बैग गुम होने की बात बताई। युवती की शिकायत पर मलियाना पुलिस ने युवती क बैग तलाश करना शुरु कर दिया। करीब आधा घंटे के अंदर दरोगा राजेश यादव, दरोगा चंद्रशेखर, दरोगा विकाश व सुनील दीवान ने युवती का बैग ढूंढ निकाला और युवती को सुपुर्द कर दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1