- चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, दान पात्र के ताले तोड़कर नकदी लेकर फुर्र, चौकी से 800 मीटर दूर हुई चोरी
जनवाणी संवाददाता |
बहसूमा: यूपी में जहां सरकार बदमाशों के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति अपना रही है। वहीं, दूसरी ओर बेखौफ बदमाश भी आये दिन नयी-नयी वारदातों को अंजाम देखर पुलिस के इकबाल को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं। पुलिस के होने से नागरिकों को सुरक्षित होने का अहसास होता है, मगर जिले के लोग इसमें धोखा खा रहे हैं। उन्हें लगता है कि पुलिस है तो सुरक्षित हैं, मगर जब लुट-पिट जाते हैं, तब पता चलता है कि पुलिस कहीं सीन में ही नहीं है, केवल धोखा है।
अगर कहीं कुछ है तो वह है बदमाशों की बादशाहत। बदमाशों का आतंक कायम है, क्योंकि नाकाबिल अफसरों के हाथों में पुलिस की कमान है। अपराधियों के आगे पुलिस हांफ रही है। जब चाहे बदमाश पुलिस के इकबाल को रौंदते हुए सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने के बाद भाग निकलने में कामयाब हो जाते हैं और पुलिस केवल पीछा करती रहती है। बदमाशों ने यह मान रखा है कि जिले में पुलिस का कोई मतलब नहीं है।
इसके पीछे भी पुलिस की कारगुजारी ही सामने आती है। उल्टा सीधा खुलासा करने वाली पुलिस शातिर अपराधियों को जेल नहीं भेजती। जिसके कारण असली अपराधी फरारी काटते हुए घटनाओं को लगातार अंजाम देते रहते हैं। वक्त-वक्त की बात है, जब पुलिस का नाम सुनते ही आम आदमी से लेकर अपराधी तक कांपने लगते थे। थानेदार की जीप आते ही सन्नाटा पसर जाता था, लेकिन लगता है अब यह बीते दिनों की बात हो चुकी है।
आम लोगों से लेकर पुलिस महकमे तक में यह चर्चा आम है कि अब पुलिस का खौफ पहले जैसा नहीं रहा। अब तो पुलिस पर ही हमले होने लगे हैं। ऐसे में पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठना लाजिमी है। आखिर क्यों पुलिस पर हमले हो रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इसके पीछे राजनीतिक दबाव है, तो कुछ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हैं।
क्षेत्र में खुलकर खेल रहे बेखौफ बदमाश
थाना की रामराज चौकी क्षेत्र के रामराज में सैफपुर फिरोजपुर में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री शिव मंदिर को बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र के ताले तोड़कर नकदी समेत अन्य सामान चुरा लें गए। सुबह पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
दो दिन पहले गोगा माड़ी के दानपात्र में भी हुई थी चोरी
दो दिन पहले ही फिरोजपुर महादेव मंदिर के सामने गोगा माड़ी है। जिसके दानपात्र में दो दिन पहले चोरी हुई थी। जिसका खुलासा नहीं हुआ। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मंदिर के दानपात्रों का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली। ग्रामीणों का कहना है कि चोर पुलिस को खुलआम चुनौती दे रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। रामराज में हुई किसी भी चोरी का पुलिस आजतक खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद है।
कार्रवाई न होने से बदमाशों के हौसले बुलंद
सैफपुर फिरोजपुर में स्थित सिद्धपीठ शिव मंदिर में बीती रात चोर अंदर घुस गए। चोरों ने मंदिर में लगे दानपात्रों के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि चौकी से महज 800 मीटर दूर ही चोरी ने चोरी को अंजाम दे दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो मंदिर में लगे दानपात्रों के ताले टूटे देखकर वारदात का पता चला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।
मंदिर में चोरी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
सैफपुर-फिरोजपुर सिद्धपीठ महादेव मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से घटना का खुलासा कर चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर में लगे दानपात्रों में श्रद्धालुओं की ओर से भेंट राशि चढ़ाई जाती है। उसे चोर ले गए। दानपात्रों में कितनी राशि इसका अभी पता नहीं चला है।