- प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड लेने में हुई परेशानी, कंपनी की लापरवाही हुई उजागर
- एडमिट कार्ड डाउनलोड न हो पाने पर विवि पहुंचे छात्र कंपनी कर रही समाधान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि व उससे संबंधित कॉलेजों में यूजी-पीजी रेगुलर-प्राइवेट की मुख्य परीक्षाओं का आज से आगाज होने जा रहा है। विवि की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है और छात्र-छात्राओं को को निर्देश जारी कर कहा गया है कि वह केंद्रों पर समय से पहुंचे। वहीं परीक्षा से पहले ही विवि की ओर जिस कंपनी को ठेगा दिया गया है उसकी लापरवाही सामने आ गई हैं, जिसके चलते प्राइवेट परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। आनन-फानन में कंपनी खामियों को दूर करने में लगी हुई है।
बता दें कि परीक्षा के लिए विवि की ओर से मेरठ व सहारनपुर मंडल में 237 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिन पर एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए विवि ने सचल दल भी तैनात किए है। सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से परीक्षा केंद्रों की सीधी निगरानी की जाएगी। वहीं परीक्षा को लेकर शासन की ओर से निर्देश जारी किए गए है कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए और जहां लगे हुए और चल नहीं रहे हैं
उनको सही करा लें ताकि परीक्षा के संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो। सभी केंद्रों पर वाइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए। तीन घंटे के विस्तृत उत्तरीय और दो घंटे की वस्तुनिष्ठ परीक्षा होगी। वार्षिक प्रणाली में रेगुलर और प्राइवेट 2023 की परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 11 से दो बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा तीन से छह बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं 15 मई तक चलेगी।