- डीएम-एसपी कलक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार को शामली कलक्ट्रेट से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फसल प्रचार बीमा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मंगलवार को शामली कलक्ट्रेट से डीएम जसजीत कौर, एसपी सुकीर्ति माधव शुक्ला व सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, उप कृषि निदेशक डा. शिवकुमार केसरी और जिला कृषि अधिकारी डा. हरीशंकर ने संयुक्त रूप से फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ने डीएम को अवगत कराया कि प्रचार वाहन जनपद के पांचों विकास खंडों के अंतर्गत सभी जगह किसानों के बीच में फसल बीमा हेतु जानकारी कराएंगा। जिससे जनपद के कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नई गाइड लाइंस के आधार पर स्वेच्छानुसार निर्धारित प्रीमियम गेहूं की कुल बीमित धनराशि 81778.00 रुपये प्रति है. का 15 प्रतिशत प्रीमियम 1227.00 रुपये प्रति हेक्टयर है।
अधिसूचित गांवों में सरसो फसल हेतु कुल बीमित धनराशि 57065़ 00 रुपये प्रति है. 1़5 प्रतिशत एवं प्रीमियम 856़ 00 रुपये प्रति है. देकर अपनी फसलों को बीमित करा सकते हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिन किसानों का केसीसी निर्गत है वह अपनी फसलों का बीमा नहीं कराना चाहते है।
वह किसान 24 दिसंबर 2020 तक यानि 31 दिसंबर 2020 से एक सप्ताह पूर्व तक अपनी बैक शाखा को लिखित रूप से अवश्य अवगत करा दे, जिससे प्रीमियम की धनराशि न काटी जा सके। गैर ऋणी किसान सीएससी, जन सेवा केन्द्र के माध्यम से स्वयं बीमा कर करा सकते हैं। अपनी धनराशि की रसीद प्राप्त कर ले। किसान अपने साथ खसरा, खतौनी, बैक पासबुक, आधारकार्ड, मोबाइल नंबर अपने साथ लेकर अवश्य जाएं।