जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार को पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान प्रियंका का कहना है कि, बीजेपी ने 75 साल पुराना इतिहास उठाकर और पंडित जवाहरलाल नेहरू की आलोचना करके बहुमत की सरकार बनाई है। जब उनकी बहुमत की सरकार थी धारा 370 हटा दी गई, उन्होंने कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है।
तो जो लोग यहां इतिहास रचने आए थे, वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में अब तक चुनाव क्यों नहीं हुए। वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने क्यों नहीं किया आतंकवादी हमलों को समाप्त करने और पाकिस्तान को ‘लाल आँखें’ दिखाने के अपने वादे के बारे में कुछ भी करने में सक्षम नहीं हैं।
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah's statement regarding PoK, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "They should get back PoK, who is stopping them? Our Army is very strong and Pakistan's condition is weak. Do it. Launch an attack and get PoK…Then they should have… https://t.co/OOU7i23HCC pic.twitter.com/VhDHSSjcNv
— ANI (@ANI) December 7, 2023
वे इस बारे में बोलने में असमर्थ हैं कि वे आज तक कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए एक सुरक्षित वातावरण कैसे प्रदान नहीं कर पाए हैं। किसी और पर उंगली उठाने और इतिहास की आलोचना करने से पहले उन्हें खुद पर नजर डालनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर के प्रति उनका क्या योगदान है।
साथ ही पीओके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, “उन्हें पीओके वापस लेना चाहिए, उन्हें कौन रोक रहा है? हमारी सेना बहुत मजबूत है और पाकिस्तान की हालत कमजोर है। ऐसा करो, हमला करो और पीओके प्राप्त करें। फिर उन्हें पीओके में चुनाव कराना चाहिए लेकिन उससे पहले, उन्हें जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को कायम रहने देना चाहिए।