Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

25 चेन प्वाइंटों पर दी गई कोरोना से बचाव को वैक्सीन

  • कोरोना के 4770 सैंपलों में से मात्र एक संक्रमित
  • 501 सैंपलों की मेडिकल से रिपोर्ट आना अभी बाकी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जनपद के 25 चेन प्वाइंटों पर वारियर्स को कोरोना से बचाव को वैक्सीन दी गई। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीन को लेकर तमाम भ्रांतिया निरर्थक साबित हो रही हैं। भी वारियर्स में वैक्सीन को लेकर खासा उत्साह है। गुरुवार को पुलिस महकमे के अधिकारियों समेत अन्य सभी को वैक्सीन लगाई गई। उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। जिन प्वाइंटों पर वैक्सीन दी गई।

उनमें सीएचसी दौराला के प्रथम व द्वितीय, परीक्षितगढ़, भूड़बराल प्रथम व द्वितीय, हस्तिनापुर, सीचएसी रोहटा, सीएचसी माछरा, सीएचसी मवाना, सीएचसी सरूरपुर व सरूरपुर प्रथम, सीएचसी जानी खुर्द, सीएचसी भावनपुर, सीएचसी खरखौदा। इन सभी पर कोविड शिल्ड वैक्सीन दी गई।

जहां को वैक्सीन दी गई उनमें ब्रह्मपुरी प्रथम व द्वितीय, साबुन गोदाम साईं हास्पिटल, डफरिन पीएल शर्मा हॉस्पिटल व जिला महिला चिकित्सालय, तहसील अर्बन हेल्थ सेंटर, मेडिकल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एनबीओ वार्ड, प्लास्टिक सर्जरी वार्ड, मेल मेडिसन वार्ड, एमडीआर वार्ड, न्यू ओपीडी रजिस्ट्रेशन वार्ड आनंद प्रथम व द्वितीय, राधा गोविंद प्रथम व द्वितीय, नंगला बट्टू अर्बन हेल्थ सेंटर नंगला बट्टू, लोक प्रिय हॉस्पिटल, कैंट यूएचसी कैंट हॉस्पिटल प्रथम व द्वितीय, पुलिस लाइन यूपीएचसी, पुलिस हॉस्पिटल प्रथम व द्वितीय, कंकरखेड़ा यूपीएचसी व पीएसी कंकरखेड़ा व कैलाश हॉस्पिटल, जाहिदपुर 44वीं पीएसी हॉस्पिटल, इस्लामाबाद यूपीएचसी जाकिर कालोनी व मलियाना गणपति नर्सिंग होम शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत सफल रहा।

मात्र एक संक्रमित केस

गुरुवार को कोरोना संक्रमण का मात्र एक ही केस आया है। सीएमओ ने बताया कि 4770 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल लैब भेजे गए थे। इनमें से ए 56 अंसल टाउन मोदीपुरम पल्लवपुरम निवासी 38 वर्षीय महिला जो नौकरीपेशा हैं, संक्रमित पायी गई है। इनके संपर्क में जो लोग आए हैं उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। हालांकि अभी 501 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकि है। जनपद में अब कुल संक्रमितों की संख्या 21312 जा पहुंची है। मृतकों की संख्या 405 पर स्थिर है।

कोरोना वैक्सीन लगवाये भ्रम न फैलाये

कोरोना वायरस मेडिकल कालेज में संचालित सेंटर का भ्रमण भी किया। कोविड-वैक्सीन लगवाने के लिए नगर निगम के काफी कर्मचारी उपस्थित नहीं हो सके। इस संबंध में नगर आयुक्त सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए निर्देशित किया।

उक्त वैक्सीन के संबंध में यह अपील भी की गई कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। वैक्सीन के संबध में कोई भ्रम न फैलाया जाये। नगर निगम के समक्ष अधिकारी व कर्मचारी वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें तथा अपने व अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखें। सफाई कर्मचारी नेता कैलाश चंदोला समेत बड़ी तादाद में वैक्सीन लगवाई।

पुलिसकर्मियों ने लगवाया कोरोना का टीका

कोरोना से बचाव के लिये लगाए जा रहे कोविड वैक्सीन अभियान में गुरुवार को जनपद के पुलिसकर्मियों को टीका लगाया गया। हर थाने में थाना प्रभारी से लेकर पुलिसकर्मियों तक को टीका लगाने के बाद उनको प्रमाणपत्र दिये गए। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन के लिये पुलिसकर्मियों को टीका लगाने का काम शुरु किया। हर थाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर थाना प्रभारी से लेकर सभी दारोगाओं और सिपाहियों को टीका लगाया गया। वहीं कुछ महिला सिपाहियों ने टीका लगवाने से मना कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Uttarakhand News: छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं मिली तो कॉलेज में की तालाबंदी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के...

Baghpat News: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना, प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता | बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में...
spot_imgspot_img