Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarनगर पंचायत कार्यालय में हुआ जनसुनवाई का आयोजन

नगर पंचायत कार्यालय में हुआ जनसुनवाई का आयोजन

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मोरना: शासन के निदेर्शानुसार नगर पंचायत में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई के दौरान दो व्यक्ति अपनी जन शिकायतों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचे, जिनका निस्तारण मौके पर ही कराया गया।

अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार गौतम ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में जनसुनवाई की जाती है, जिसमें कस्बा वासियों को जो भी शिकायत है, उसमें आकर अपनी शिकायत को दर्ज कराए, जिसका निस्तारण किया जा सके। जनसुनवाई में लोगों को भी जागरूक किया गया है, जिससे जनसुनवाई में आकर अपनी समस्याएं बताएं, जिससे उस समस्या का समाधान हो सके तथा नगर में होने वाली शिकायतों का निस्तारण नगर पंचायत में ही कराया जा सके।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जन शिकायत के दौरान दो शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें दोनों ही शिकायत सफाई संबंधित थी, जिनका जन सुनवाई के दौरान निस्तारण कराया गया। जन सुनवाई के दौरान लिपिक संजीव कुमार सील, अभिषेक वत्स, संदीप राणा, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments