जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में पुलिस सब इंस्पेक्टर की आतंकियों ने गोलियों मारकर हत्या कर दी। उनका शव गोलियों से छलनी मिला है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर पर हमला शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात पंपोर इलाके के संबूरा में हुआ। फारूक आह मीर का शव उनके घर के पास धान के खेतों में मिला।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कल शाम को अपने धान के खेतों में काम करने के लिए घर से निकले थे, वहीं, आतंकियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मीर सीटीसी लेथपोरा में आईआरपी 23वीं बटालियन में तैनात थे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1