Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

गंगा की लहरों में रोमांच का सफर राफ्टिंग कल से होगी शुरू

  • गंगा नदी राफ्टिंग तकनीकी समिति ने राफ्टिंग को दी हरी झंडी

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश: गंगा की लहरों में राफ्टिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती-कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग का नया सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के तकनीकी दल ने संयुक्त निरीक्षण के पश्चात गंगा को राफ्टिंग के लिए अनुकूल पाया है। इसी के साथ सभी राफ्टिंग कंपनियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को विधिवत्त गंगा पूजन के पश्चात नए सत्र का आगाज हो जाएगा।

मानसून के दौरान गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है। जिसको देखते हुए जुलाई और अगस्त माह में मुनिकीरेती-कौड़ियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अंतर्गत साहसिक पर्यटन विभाग की देखरेख में गंगा में राफ्टिंग का संचालन होता है। सामान्य तौर पर एक सितंबर से राफ्टिंग का नया सत्र शुरू होने की परंपरा रही है। लेकिन यह तभी संभव हो पाता है जब गंगा का जलस्तर सामान्य रहता है। वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्र में वर्षा का दौर थमा नहीं है। जिस कारण गंगा का जलस्तर सामान्य होने में समय लगा है।

गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति के संयुक्त तकनीकी दल के सदस्यों ने बीते शुक्रवार को गंगा के जलस्तर का भौतिक अध्ययन किया था। जिसके बाद यहां राफ्टिंग के संचालन की अनुमति दे दी गई थी।

टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ साहसिक पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि वर्तमान में गंगा के जलस्तर को देखते हुए शिवपुरी से ब्रह्मपुरी के बीच राफ्टिंग की अनुमति नहीं दी गई है। इस जगह पर तीन बड़े रैपिड रोलर कोस्टर, गोल्फ कोर्स और रिटर्न तो सेंटर आते हैं। विभाग की ओर से अभी सिर्फ मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से खारास्रोत मुनिकीरेती तक राफ्टिंग की अनुमति जारी की गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img