जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को कर्नाटक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेलगावी में युवा क्रांति समागम का शुभारंभ किया।
At the ‘Yuva Kranti Samavesha’ in Belgaum, Karnataka Congress announces 4th Guarantee – ‘Yuva Nidhi’ – to provide unemployment allowance to the youth of the state. Rs 3,000 financial assistance will be provided to the unemployed graduate youth, for 2 years. pic.twitter.com/gXHB5v3Dzf
— ANI (@ANI) March 20, 2023
कांग्रेस ने युवा क्रांति समागम का शुभारंभ हुए बेलगाम में ‘युवा क्रांति समावेश’ में, कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए चौथी गारंटी- ‘युवा निधि’ की घोषणा की। बेरोजगार स्नातक युवाओं को 2 वर्ष के लिए 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।