Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarअल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर छापों से मचा हड़कम्प

अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर छापों से मचा हड़कम्प

- Advertisement -
  • सात टीमों ने किया औचक निरीक्षण, चिकित्सकों के क्लीनिक और सेंटरों पर की गई जांच पड़ताल
  • प्रदेशव्यापी अभियान के तहत जिले में हुई कार्यवाही, सात टीमों ने की चैकिंग

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जन्म पूर्व शिशु लिंग की जांच और अन्य अनियमितताओं को रोकने के लिए आज जनपद में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों और नर्सिंग होम्स पर छापामार कार्यवाही की।

इस कार्यवाही के लिए कुल सात टीमों का गठन करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के लिए लगाया गया था। गांव देहात में तीन और शहरी क्षेत्रों में चार टीमों ने छापामार कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही के दौरान चिकित्सकों में हड़कम्प मचा रहा।

60 8

हालांकि इस छापामार कार्यवाही के दौरान टीमों को कोई गंभीर अनियमितता नहीं मिली है, छोटी खामियों के लिए चिकित्सकों और सेंटर संचालकों को चेतावनी दी गयी है।

शनिवार को पीसीपीएनडीटी एक्ट के अन्तर्गत जनपद में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने सात टीमों का गठन किया। इसमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। टीमों ने दिये गये क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों में छापामार कार्यवाही करते हुए जांच पड़ताल की।

शनिवार की सुबह सदर बाजार में एसडीएम सदर दीपक कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची थी। इस टीम में एसडीएम सदर के साथ ही एसीएमओ डा. वीके सिंह और सीएमओ के स्टेनो पाकेश कुमार भी शामिल थे।

टीम ने सदर बाजार में स्थित गोयल इमेजिंग अल्ट्रासाउण्ड एवं एक्सेर सेंटर, जैन एक्स रे सेंटर, आशीर्वाद अल्ट्रासाउण्ड, कलावती नर्सिंग होम सहित अन्य अस्पताओं व सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया। इस कार्यवाही से सदर बाजार में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

इस दौरान टीम में शामिल एसीएमओ डा. वीके सिंह ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के अन्तर्गत आज पूरे जिले में अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर औचक निरीक्षण के लिए टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई है। छोटी कमियों को लेकर सेंटर संचालकों और चिकत्सकों को सुधार करने की हिदायत दी गयी है।

सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपडा ने बताया कि कल शाम शासन से पीसीपीएनडीटी एक्ट पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम-1994 के अन्तर्गत कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों का रूटीन चैकअप अभियान चलाया गया।

पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अफसरों की संयुक्त टीमों का गठन किया कर औचक निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में सात टीमों को लगाया गया। शहरी क्षेत्र में चार टीमों ने औचक निरीक्षण किया है। जनपद में कुल 75 अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पंजीकृत हैं।

इनमें से 25-30 सेंटरों और अस्पतालों पर छापा मारा गया है। इस दौरान टीमों में शामिल अधिकारियों ने जांच पड़ताल के दौरान सभी अल्ट्रासोनोलाजिस्ट, रेडियोलाजिस्ट, नर्सिंग होम मालिकों को पीसीपीएनडीटी एक्ट का पालन किये जाने के लिए हिदायत दी गई।

सेंटरों के संचालकों और चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिये गये कि वह अल्ट्रासाउंड बिना आईडी के नहीं करेंगे और व्यक्ति या महिला का पूरा ब्यौरा रखा जायेगा। इस दौरान अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों का पंजीकरण, मशीन और चिकित्सक की भी जांच की गयी। रिकार्ड का मिलान भी कराया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments