- वेटिंग रूम में टूटी कुर्सियों पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिये निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति चेयरमैन रमेश चंद रतन ने समिति सदस्यों के साथ मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पंखे लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वेटिंग रूम पर रखी पुरानी कुर्सियों पर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें बदलने का आदेश रेलवे अधिकारियों को दिया।
इस दौरान उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। रेलवे में भी पुरानी व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। अब ठंड के दिनों में रेल को पटाखे फोड़कर आगे नहीं बढ़ाया जाता। दिल्ली डिवीजन के स्टेशनों का निरीक्षण करने के लिए 24 सदस्य टीम के साथ निकले रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति चेयरमैन रमेश चंद रतन ने बुधवार को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार में रेल देशाटन का बड़ा माध्यम बन चुकी है। कहा कि पहले यात्री रेल से यात्रा करने में घबराते थे। सर्दी के दिनों में पटाखे फोड़ कर रेल चला करती थी। 2016 से पहले रेल का बजट अलग था, अब रेल का विकास जैसे पटरी, रेक्टीफिकेशन, ब्रोड गेज जैसा नहीं था। नए बजट में अब मोदी की सरकार में नई डिवाइस लगाकर चलाई ट्रेन चलाई जा रही है। आज वंदे भारत जैसी ट्रेन पटरियों पर दौड़ रही है। पीएम की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास। अब लटकाना-भटकाना इस सरकार में नहीं चलता। उन्होंने कहा कि 17 जून को 24 सदस्यीय टीम का गठन हुआ। रेलवे बोर्ड यात्री सेवा समिति चेयरमैन रमेश चंद रतन ने कहा कि समिति यात्रियों से संवाद कर समस्याओं की चिंता करती है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों के ट्रेन में चढने से उतरने तक उनकी समस्याओं का ध्यान रखा जाता है। यात्री महसूस करें कि यात्रा हवाई जहाज जैसी हो। उन्होंने कहा कि डिवीजन से वार्ता कर समस्याओ का निस्तारण करते हैं। यदि डिवीजन के बाहर का मामला होता है तो मासिक बोर्ड की बैठक में उसका भी निस्तारण किया जाता है। लगभग सवा दो से ढाई करोड़ यात्री प्रतिदिन रेल से यात्रा करते हैं। रेल ने कोविड काल में 24 घंटे दवा आदि मरीजों को पहुंचाई।