Wednesday, October 16, 2024
- Advertisement -

तेज रफ्तार जाइलो ट्रक में घुसी, तीन की मौत

  • शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: हाइवे पर तेज ड्राइविंग जानलेवा साबित हुई। कंकरखेड़ा थाना क्षे ा के एनएच-58 पर हाईस्पीड पर जा रही जाइलो अनियंत्रित होकर डिवाइडर जंप कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में जा घुसी। जाइलो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो शामली व एक सरधना के गांव छुर्र के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।

शामली के अल्लम बढेरा निवासी जितेन्द्र व मनोज आपस में जिगरी दोस्त थे। जितेन्द्र लोनी स्थिति इंडियन आॅयल के प्लांट में काम करता था। राजकुमार भी इनका दोस्त था, हालांकि व हम उम्र नहीं था। तीनों के बीच गहरी मि ाता थी। ये लोग डेली जाइलो यूके-07-एफसी-2635 से अप डॉउन किया करते थे। शनिवार की देर रात भी लोनी से लौट रहे थे और घर की ओर जा रहे थे। जाइलो काफी स्पीड में थी। जितेन्द्र ड्राइविंग कर रहा था। बताया गया है कि कंकरखेड़ा के रोहटा फ्लाईओवर गांव शोभापुर के समीप तेज गति से जा रही जाइलो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर जंप कर रोड की दूसरी साइड जा पहुंची।

उसी दौरान विपरीत दिशा से मोदीपुरम साइड से एक ट्रक आ रहे था। अनियंत्रित हुई जाइलो सामने से ट्रक में जा घुसी। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास काफी तेज आवाज हुई। हादसे के बाद चालक मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी तो कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने किसी प्रकार लोगों की मदद से तीनों को जाइलो से निकाल कर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिया।

परिजनों को दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद तीनों के मोबाइलों पर उनके परिजनों की रिंग आ रही थी। पुलिस वालों ने कॉल रिसीव की और यह दुखद हादसे की जानकारी दी। रोते बिलखते परिजन देर रात थाना कंकरखेड़ा पहुंचे। वहां से बताया गया कि शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिए गए हैं। रविवार को तीनों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। तीनों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया।

हाइवे पर लगा लंबा जाम

एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने रात में ही के्रन मंगवाकर ट्रक व जाइलो को रोड से हटावाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी प्रकार जाम खुलवाया जा सका। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। ट्रक सीज कर दिया गया है।

सड़क हादसे में छुछाई के युवक की मौत

किठौर: गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह करीब आठ बजे हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। देर शाम सचिन का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो मां और पत्नी बेसुध रोती हुई गिरती रही। उधर, पिता की मौत से छोटे बच्चे बेखबर थे। वहीं, शव गांव में पहुचते ही देखने वालों का तांता लग गया।

गाजियाबाद के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्तरां के पास रविवार सुबह आठ बजे हुए हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। थाना किठौर के गांव छुछाई निवासी सचिन पुत्र ब्रह्मसिंह (28 वर्षीय) ड्राइवर है। वह साथी लावड़ निवासी सुनील के साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर हवा हवाई रेस्त्रां के पास कैंटर वाहन सड़क किनारे लगाकर टायर चेक कर रहे थे। इसी दौरान कैंटर ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सचिन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

देर शाम शव का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद सचिन का शव देर शाम गांव पहुंचा तो पत्नी रीता व मां संगीता बेसुध होकर रोती रही। बार-बार मां और पत्नी बेहोश हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो बेटे रुद्र 4 वर्षीय व आयांश दो वर्षीय पिता की मौत से बेखबर है। मृतक दो भाइयों व दो बहनों में दूसरे नम्बर का है। छोटा भाई गौरव भी वाहन चालक है। बड़ी बहन सीमा की शादी हो गई है। जबकि छोटी बहन अविवाहित है। बताया कि मृतक के पिता की 15 वर्ष पूर्व दुर्घटना में मौत हो गई थी।

सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत

दौराला: हरिद्वार जा रहे एक युवक को वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उसे मेरठ के एक हास्पिटल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने दौराला थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद जिले के खोड़ा कालोनी निवासी मृतक की पत्नी रचना देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पवन पटवाल कालोनी में ही दर्जी का कार्य करते थे।

12 अगस्त देर रात को दुकान पर काम करने वाले नीरज यादव के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। तभी दौराला थाने के पास स्थित फ्लाईओवर के ऊपर एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर कर दिया था। जहां 16 अगस्त को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फॉर्च्यूनर की टक्कर से डस्टर पलटी, चार घायल

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित मोदीनगर कट पर रविवार सुबह फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर से डस्टर गाड़ी पलट गई। डस्टर में सवार तीन महिलाएं व चालक मामूली रूप से घायल हो गई। जिनको निजी अस्पताल में उपचार दिलाकर हाइवे पेट्रोलिंग ने गंतव्य के लिए भेज दिया। दिल्ली की और से मेरठ की और आ रही डस्टर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित मोदीनगर कट से मुड़ गई। चालक को पता चला कि वह गलत जा रहा है।

तब उसने जैसे ही डस्टर को बैक किया तो दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की डस्टर से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिससे डस्टर पलट गई। डस्टर में सवार सौफीपुर निवासी नीतू, सुनीता और रामेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक प्रमोद को भी मामूली रूप से चोट आई। हाइवे पेट्रोलिंग ने सभी घायलों को उपचार दिलाकर घर भेज दिया।

हार्ट अटैक से रैपिड कर्मचारी की मौत

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के रिझानी गांव निवासी रैपिड रेल कर्मचारी नितिन शर्मा (30) की हार्ट अटैक से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम को गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। नितिन शर्मा पुत्र सतीश शर्मा रैपिड रेल पर काम करता था। चाचा सुनील शर्मा ने बताया कि नितिन शनिवार रात ड्यूटी से आने के बाद खाना खाकर कमरे में चला गया था।

इस दौरान उसके सीने में अचानक से तेज दर्द हुआ। जिसके बाद उसे परिजनों ने आनन-फानन में सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि नितिन के पिता की 15 वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। जिस पर परिवार को चलाने की जिम्मेदारी नितिन की थी। तीन वर्ष पहले नितिन की शादी हुई थी उसकी एक साल की बेटी है। नितिन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img