- दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती दिल्ली की
- पूर्व सांसद के घर पुलिस की दबिश, दानिश हिरासत में
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक के खिलाफ परतापुर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पूर्व सांसद पुत्र ने दिल्ली निवासी एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और मेरठ बुलाकर एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया।
यही नहीं आरोप ये भी है कि युवती जब बाथरूम में स्रान कर रही थी तो उसके न्यूड वीडियो भी बनाई। वहीं, पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी आॅफिस पर पहुंचकर पूर्व सांसद पुत्र के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उधर, देर रात में पुलिस ने पूर्व सांसद के घर पर दबिश दी तथा पूर्व सांसद पुत्र साकिब अखलाक और दानिश अखलाक को हिरासत में ले लिया।
पीड़ित युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है। पीड़िता का दावा है कि कुछ दिन पहले उसके इंस्टाग्राम पर दानिश कुरैशी नाम की आईडी से युवक का मैसेज आया। जब युवती ने पूछा तो युवक ने अपना नाम दानिश अखलाक बताया और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी। साथ ही फोन पर भी बात शुरू हो गई।
हिंदू युवती के मुताबिक बातचीत में दानिश अखलाक ने अपने को अविवाहित भी बताया। युवती का दावा है कि वह दानिश के झांसे में आ गई और 20 अगस्त 2023 को दानिश उससे मिलने दिल्ली आ गया, जहां पर हौज खास इलाके के एक रेस्टोरेंट में बैठकर दोनों ने आपस में बातचीत की। इस दौरान दानिश ने युवती को बताया कि वह मेरठ में अच्छे परिवार से है। उसके पिता शाहिद अखलाक पूर्व सांसद रह चुके हैं।
इसके बाद 22 अगस्त को दानिश ने उसे मेरठ में स्थित होटल क्रोम दिल्ली रोड पर बुलाया गया। दोपहर करीब तीन बजे युवती होटल पहुंची, जहां मैनेजर से मुलाकात हुई। मैनेजर उसे दूसरे फ्लोर पर स्थित एक रूम ले गया। कुछ देर बाद दानिश रूम में आया और बातचीत करने लगा। इसके बाद शराब पीनी शुरू कर दी। बाद में हिंदू युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा और जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।
उसने युवती से कहा कि वो मेरठ में अच्छे परिवार से है। उसके पिता शाहिद अखलाक पूर्व सांसद रह चुके हैं। दानिश ने कहा कि वह हमेशा आपके लिए लॉयल रहूंगा। दानिश ने युवती से ये भी कहा कि वह अविवाहित है और एक अच्छा लड़का है। साथ ही युवती को पसंद भी करता है। उसे कभी धोखा नहीं देगा। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई वाट्सएप पर चैटिंग होने लगी।
दानिश ने पहले शराब पी, फिर बनाई न्यूड वीडियो
युवती का आरोप है जब होटल के कमरे में वो बैठी थी, तभी थोड़ी देर बाद दानिश कमरे में आया बात की और शराब पीकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती ने विरोध किया तो जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती रोते हुए जाने लगी तो दानिश ने कहा वह तुम्हारा साथ देगा, परेशान मत हो, तभी युवती होटल के कमरे में बने टॉयलेट में नहाने गई तो सांसद पुत्र दानिश ने अपने मोबाइल से युवती के नहाते हुए न्यूड वीडियो बना दी।
युवती का इकबाल नामा…
युवती का आरोप है कि 20 अगस्त को दानिश अखलाक उससे मिलने दिल्ली हौज खास इलाके के एक रेस्टोरेंट में आया। रेस्टोरेंट में दोनों की काफी अच्छी बातचीत भी हुई।
22 अगस्त को मेरठ बुलाया और क्रोम होटल में जबरन दुष्कर्म किया
22 अगस्त को दानिश अखलाक ने युवती को मेरठ दिल्ली रोड पर क्रोम होटल में मिलने के लिए बुलाया। युवती से बताया कि यह मेरा ही होटल है। दानिश ने युवती को एक मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि ये मेरे मैनेजर का नंबर है, होटल में आकर इनसे मिल लेना। युवती दोपहर तीन बजे होटल पहुंची तो मैनेजर ने उसे होटल के सेकेंड फ्लोर पर बने एक कमरे में ले जाकर बैठने को बोला।
युवती को धोखे में रखकर दानिश ने की थी दोस्ती
युवती ने शिकायत में यह भी कहा जब उसे शक हुआ कि दानिश उसका नहाते हुए वीडियो बना रहा है तो उसने बाहर आकर दानिश का फोन चैक किया, उसमें उसे अपने नहाते हुए न्यूड वीडियो भी मिले। युवती ने दानिश के फोन से वीडियो डिलीट कर दिया। युवती का आरोप है कि उसने दानिश के फोन में और भी लड़कियों की चैटिंग, पोस्ट देखी है। जिस पर दानिश ने आई लव माई वाइफ, आई लव माई डॉटर भी लिखा है। युवती ने कहा कि यह देखकर उसे यकीन है कि दानिश ने उससे झूठ बोला है।
शादी से मुकरा दानिश
जब युवती ने दानिश से कहा कि वो उससे शादी कर ले तो वो मुकर गया। युवती बार-बार शादी के लिए कहती रही मगर दानिश ने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती होटल से चली गई। अब दानिश लगातार कॉल, मैसेज कर उसे परेशान कर रहा है। युवती ने कहा कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा दानिश अखलाक ऐसे ही हिंदू लड़कियों से बात करके उन्हें धोखा दे रहा है। उसे भी जबरन झूठ बोलकर बुलाया और जबरन शारीरिक शोषण किया है।
बेटे को हनी ट्रैप में फंसाया: शाहिद अखलाक
पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने कहा कि उनके बेटे को हनी ट्रैप में फंसाया गया हैं। ये शुद्ध हनी ट्रैप का मामला हैं। इंस्टाग्राम पर बेटे ने खुद को शादी शुदा लिखा हैं, जबकि शिकायतकर्ता युवती ने तहरीर में कहा है कि उसके बेटे ने अविवाहित बताया हैं। विरोधियों की भी इसमें साजिश हैं। किसी के इशारे पर युवती चल रही हैं। कैब किराये पर करके युवती होटल कैसे पहुंची?
होटल की लॉबी में रुकने की बजाय सीधे होटल के कमरें में क्यों गई? अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी होटल में नहीं दी। घटना 22 तारीख की घटना हैं, जबकि शिकायत प्रार्थना पत्र में 8 तारीख की दर्शायी गयी हैं। ये मामला जांच का विषय बनता हैं। ये हनीट्रैप का मामला हैं, जिसकी जांच कराने की मांग उन्होंने पुलिस अफसरों से की हैं। क्योंकि हनी ट्रैप में युवती जाल बिछाकर लोगों को फंसाती हैं। वो यहीं मामला हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।
सवालों के घेरे में क्रोम होटल!
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर एक युवती पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। युवती ने पुलिस के समक्ष कानूनी कार्रवाई करने मांग उठाई है। इस दौरान युवती ने बताया कि 22 अगस्त को पीड़ित के साथ दानिश ने क्रोम होटल में दुष्कर्म किया। युवती ने यह भी बताया दानिश ने बताया था कि क्रोम होटल उसी का है और मैनेजर भी उसका है, दानिश ने युवती को मैनेजर का मोबाइल नंबर भी दिया था। पीड़ित युवती के मुताबिक जब वह दिल्ली से क्रोम होटल तकरीबन तीन बजे शाम को पहुंची थी तब होटल मैनेजर मिला।
मैनेजर ने मुझसे कोई आईडी प्रूफ की डिमांड नहीं बल्कि वह सीधे मुझे होटल के दूसरे फ्लोर पर ले गया और एक रूम में बैठने को कहा। अब सवाल उठता है कि होटल मैनेजर ने युवती से आईडी प्रूफ की डिमांड आखिर क्यों नहीं की। इसका सीधा सा मतलब है कि होटल मैनेजर इस घटना का बड़ा राजदार तो है ही साथ ही इस कृत्य में बराबर का साझीदार भी प्रतीत हो रहा है। अगर ऐसा नहीं है तो क्या होटल मैनेजर ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी। यदि नहीं तो होटल मैनेजर ने घटना को छिपाने में आरोपी की मदद किया।
हालांकि यह पूरा मामला है क्या, इसकी सच्चाई की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस को बेहद गंभीरता से जांच करने जरूरत है। अब देखना है कि युवती की शिकायती प्रार्थना पत्र पर मेरठ पुलिस कितनी गंभीरता से एक्शन लेती है और जांच कर पीड़िता के संग न्याय करती है।