Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी पर लगेगी रासुका

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गड़बड़ी पर लगेगी रासुका

- Advertisement -
  • डीएम-एसपी ने झिंझाना थाने में ली बैठक

जनवाणी ब्यूरो |

झिंझाना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक ने झिंझाना थाने में शांति समिति की बैठक कर सहयोग की अपील की।

त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत को सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। शासन की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में जाकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण गणमान्य लोगों की मीटिंग आयोजित करके चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील कर रहे हैं।

बुधवार को झिंझाना थाने में हुई मीटिंग में अधिकांश प्रत्याशी गण एवं समर्थक मौजूद रहे। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि चुनाव में छोटी-छोटी बात पर बहस बाजी नहीं होनी चाहिए।

खासतौर पर प्रत्याशियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने किसी वोटर को शराब, पैसा या अन्य किसी सामान का प्रलोभन दिया तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यदि एक बार कोई चुनावी कार्रवाई में फंस गया तो उम्र भर निकल नहीं पाएगा।

यदि किसी को किसी तरफ से कोई शिकायत है तो वह 112 नंबर या कंट्रोल रूम के नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने कहा कि चुनाव से लेकर काउंटिंग होने तक यदि कोई भी कारवाई में फंस जाता है तो उस पर एनएसए (राष्टीय सुरक्षा कानून) भी लगाई जा सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments