- घर-घर जाकर पराली जलाने के नुकसान बताये
जनवाणी संवाददाता
नांगल सोती: आरबीएस के स्काउट दल और विद्यालय के शिक्षकों ने गांव जीतपुर शहजादपुर, नांगल आदि गांवों में किसानों के घर-घर जाकर पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव चौहान ने किसानों को पराली जलाने के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।
मंगलवार को स्थानीय राजा भरत सिंह इंटर कालेज के स्काउट दल और शिक्षकों ने नांगल, शहजादपुर, जीतपुर आदि गांवों के किसानों के घर-घर जाकर पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक किया। स्काउट प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शहजादपुर, जीतपुर, नांगल किसानों को पुराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के सम्बन्ध में बताया।
वहीं घर घर जाकर प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए उन्हें जागरूक किया और पराली जलाने से वातावरण को होने वाले नुकसान की गहनता से जानकारी देते हुए किसानों से पराली नहीं जलाने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर राजीव चौहान प्रधानाचार्य, हरवीर सिंह, राजपाल सिंह, ब्रजपालसिह, अभितेष भारती, मौ कैफ, संदीप कुमार, रोहित कुमार, सौरभ कुमार विकुल कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार, शिवम कुमार, अभिजीत कुमार स्काउट गाइड उपस्थित रहे।