- भगतसिंह मार्केट में दुकानों के आवंटन में धांधली का आरोप
- हिंदू दुकानदारों के नाम से काटी जा रही रसीद
- दुकानों पर दूसरे समुदाय के लोगों का कब्जा, डीएम से शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भगतसिंह मार्केट को लेकर गुरुवार को कुछ लोगों द्वारा डीएम से दुकानों के आवंटन एवं किराया वसूली में धांधली का आरोप लगाया। कुछ दिन पूर्व भगतसिंह मार्केट का निर्माण सड़क की भूमि पर कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। जिसमें अब भगत सिंह मार्केट में पूरी तरह से धांधली का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की गई है।
आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से यह सब खेल चल रहा है। जिसमें नगर निगम के द्वारा जिन किरायदारों को दुकानों का आवंटन कर उनके नाम से रसीद काटी जा रही है साथ ही आरोप है कि उन दुकानों में दूसरे समुदाय के लोग कारोबार कर रहे हैं।
शास्त्रीनगर निवासी हरीश कुमार ने गुरुवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए भगत सिंह मार्केट में नगर निगम व कुछ दुकानदारों की मिलीभगत से बड़ी धांधली का आरोप लगाया। आरोप है कि पहले तो जिन खसरा संख्या पर मार्केट का निर्माण कराया गया है,वह रास्तों के नंबर बताए गए हैं। वहीं, दूसरा बड़ा आरोप लगाया कि कि हिंदुओं के नाम से जो दुकानदारों से रसीद काटकर किराया वसूला जा रहा है, उन दुकानों में दूसरे समुदाय के लोग कारोबार करते हैं,
उनका ही दुकानों पर कब्जा है। जबकि नियमानुसार जिनके नाम से दुकानों का आवंटन किया गया और उनके ही नाम से किराया रसीद काटी जा रही है तो दूसरे समूदाय के लोग किस आधार पर दुकानों में कारोबार कर रहे हैं। इसमें आरोप लगाया कि नगर निगम की किराये की सम्पत्ति, दुकानों के किरायेदारों का अभिलेखों में एंव अध्यासन में धर्मान्तरण, मतान्तरण का मामला बेहद गंभीर हैं।
जिसमें इस पूरे मामले में दोषियों पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग भी की गई है। निगम के अभिलेखों में मूल आवंटी हिंदू समुदाय के किरायेदारों को दर्शाया गया है तथा मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों दुकानदारों का कब्जा है। डीएम से शिकायत के साथ ही नगर विकास मंत्री एवं उत्तर प्रदेश शासन को भी इस संबंध में शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी बैकफुट पर, आंदोलन फिर स्थगित
मेरठ: वेतन विसंगतियों को लेकर 20 नवंबर से शुरू होने वाला पीडब्ल्यूडी कर्मियों का आन्दोलन एक बार फिर से स्थगित हो गया है। उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, लो.नि.वि. के जनपद अध्यक्ष अहसान अली व सचिव दिनेश चंद जोशी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (मेरठ क्षेत्र) एमएम निसार द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने आन्दोलन स्थगित करने का फैसला लिया है।
मुख्य अभियंता के समक्ष हांलाकि आन्दोलनरत् कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारियों की हिटलरशाही का पूरा चिट्ठा खोला। इसके बाद मुख्य अभियंता एमएम निसार ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जो आदेश मुख्यालय से आए हैं उन्हें हर हाल में लागू करवाया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों ने आन्दोलन स्थगित करने की घोषणा की।