जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के शिव लिंग पर जल चढ़ाने को उलमा ने गलत बताया है। उलमा ने कहा है कि किसी अन्य धर्म के धार्मिक क्रियाकलापों व परंपराओं को निभाना इस्लाम के खिलाफ है।
तंजीम अब्ना-ए-दारुल उलूम देवबंद के अध्यक्ष मुफ्ती यादे इलाही कासमी ने कहा कि मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करता है। किसी अन्य धर्म के धार्मिक क्रियाकलापों और परंपराओं का निर्वहन करना सही नहीं है और न ही शरीयत में इसकी कोई इजाजत है।
मुसलमान को अपने दीन पर कायम रहते हुए कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जो इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ हो। जो कोई भी इस्लाम के खिलाफ इस तरह के काम करता है, उसे तौबा कर लेनी चाहिए।
जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने कहा कि गैर मजहब के तरीके इख्तियार करना गैर मुनासिब है। एक मुसलमान के लिए इस्लाम के कायदे कानून का मानना जरूरी है।
एक सच्चा मुसलमान हमेशा गैर मजहबी कामों से बचता है। महबूबा मुफ्ती हो या फिर कोई अन्य, यदि वह गैर मजहबी काम करता है तो उसे अल्लाह से माफी मांग कर अपने गुनाहों से तौबा करनी चाहिए।