Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarहजरत कासिम की शहादत को याद कर निकाला मातमी जुलूस

हजरत कासिम की शहादत को याद कर निकाला मातमी जुलूस

- Advertisement -
  • मौलाना साबिर रजा ने किया मजलिस को खिताब

जनवाणी संवाददाता |

जानसठ: मोहर्रम माह में हजरत इमाम हुसैन के भतीजे हजरत कासिम की शहादत को याद करते हुए शिया सोगवारों ने कस्बे के मुख्य मार्गो से मातमी जुलूस निकाला। जुलूस से पहले मौलाना सालिम रजा ने मजलिस को खिताब किया।
कस्बे के मोहल्ला जन्नताबाद इमाम बारगाह में शनिवार की सुबह शिया सोगवारों ने मजलिस का आयोजन किया। जिसको खिताब करते हुए झारखंड के मौलाना साबिर रजा ने कहा कि इमाम हुसैन अपने नाना के दीन की इस्लाह के लिए करबला आए थे।

मजलिस में हजरत कासिम की शहादत को बयान किया गया। जिसे सुनकर शिया सोमवार फूट-फूट कर रोने लगे। इसके बाद शिया सोगवारों ने अलम, जुलजुनाह के साथ मातमी जुलूस निकाला। जुलूस मंगल बाजार से होते हुए खुशीराम चैराहे से निकलकर इमाम बारगाह रंगमहल पर जाकर समाप्त हो गया। नोहाखानी सलीम, जफर, आमीर नगीना ने अपने साथियों के साथ मिलकर की।

जुलूस में हिलाल अली खां, कामरान काजमी, जोनी, शाह आलम जैदी, हसन अली खां, डॉक्टर गुलजार जैदी, असलम जैदी, जमाल मेहंदी, शुमाल मेहंदी, इकबाल जैदी, मोहम्मद अब्बास, सिकंदर अब्बास, रोशन अब्बास, फिरोज जैदी आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments