जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: गोचर महाविद्यालय एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सहारनपुर के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में पहुंचे।यहां पर 8 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया।
मंगलवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान गोचर महाविद्यालय एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सहारनपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने फीता काटकर किया। गोचर महाविद्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले में सहारनपुर,गुड़गांव सोनीपत, पांवटा साहिब हिमाचल,उत्तराखंड के रुड़की आदि स्थानों से आठ कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने आवेदकों का साक्षात्कार लेने के लिए कैम्प लगाए।जिन पर आवेदन करने वालो की भीड़ उमड़ी।
इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार युवाओं के नियोजन और स्वरोजगार का विशेष ख्याल कर रही है। इसके लिए हर विधानसभा में सरकार द्वारा लगातार रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इससे हमारे बच्चों को अपने घरों से दूर दिल्ली, मुंबई,लखनऊ ना जाकर अपने घरों के आसपास ही रोजगार उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यूपी सहित सहारनपुर में भी जल्द ही बड़ी कंपनियां आने वाली है। इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। रोजगार मेले में नौकरी की तलाश में आए बेरोजगार युवाओं से विधायक देवेंद्र निम ने बातकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, प्राचार्य ओंकार सिंह,सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सुशील कुमार, सहायक निदेशक सेवायोजन अरुण कुमार भारती, पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पँवार,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह,संजय चेयरमैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सैनी,प्रदीप चौधरी,डॉ राजवीर सिंह,डॉ जयकुमार,डॉ जेपी सिंह, डॉ बालेंद्र सिंह,संजय राठी,विकास चौधरी,प्रमोद कौशिक,चौधरी मेघराज सिंह,अरविंद धीमान आदि मौजूद रहे।