- सोमवार को सीबीएसई इंटर का घोषित हुए परिणाम, इंटर की छात्रा रेशी 97 प्रतिशत अंको के साथ बनी स्कूल टॉपर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोमवार को सीबीएसई इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमं गॉडविन पब्लिक स्कूल में इंटर की छात्रा रेशी पवार ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। वहीं, देव ने हाईस्कूल में 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि गॉडविन पब्लिक स्कूल का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा है।
दोपहर में जैसे ही सीबीएसई इंटर का रिजल्ट आया तो छात्र-छात्राओं में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता अलग ही नजर आई। गॉडविन पब्लिक स्कूल में इंटर की छात्रा रेशी पवार ने सबसे ज्यादा 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। जबकि परी गुप्ता 96.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और अनिरुद्ध गोयल 95.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
गर्वमेंट जॉब करना चाहती है रेशी
इंटर की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी रेशी पवार रोजाना आठ से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। रेशी का कहना है परीक्षा के दिनों मे वह पूरी-पूरी रात जागती थी। स्कूल की टीचर्स ने उन्हें हमेशा मोटिवेट किया जिसके बाद वह इतने अंक हासिल करने में कामयाब रही। भविष्य में रेशी आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहती है।
करप्शन को मिटाना है परी का लक्ष्य
गॉडविन पब्लिक स्कूल इंटर परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लेकर सेकेंड टॉपर रही परी का कहना है कि वह पूरे दिन अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करती रही है। दिन में दस घंटे तक किताबंों में डूबी रहती थी। कई बार तो खाना खाना भी भूल जाती थी, बाद में परिजन उन्हें खाने को कहते थे। परी का कहना है अब उनका लक्ष्य अपने टीचर्स और पेरेंट्स को प्राउड फील कराने के साथ करप्शन को मिटाना है।
सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे अनिरुद्ध
इंटर में 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में तीसरे टॉपर रहे। अनिरुद्ध गोयल का कहना है कि उनकी इस उपलब्धि में स्कूल के टीचर्स का सबसे बड़ा योगदान है। शुरू से ही रोजाना आठ से 10घंटे पढ़ाई करना उनकी दिनचर्या में शमिल रहा है। अनिरूद्ध अब आगे की पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहते है। उनका मानना है 10 से 12 घंटे पढ़ाई करने के साथ जरूरी है जो भी पढ़े ध्यान से पढ़े।
गॉडविन में 10वीं के छात्र देव ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ किया स्कूल टॉप
रोहटा रोड स्थित गॉडविन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने 10वीहं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाईस्कूल का परिणाम जारी हुआ। जिसके बाद सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम को लेकर अत्यधिक उत्साहित नजर आए, जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ सभी छात्र अपने परिणाम को देखकर खुशी से झूम उठे।
गॉडविन के छात्रों ने उच्च अंक लाकर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। दसवीं कक्षा में देव ने सबसे ज्यादा 96.2% अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 94.6% अंक लाकर अनुभव राठी ने दूसरे तथा 94% अंक के साथ ध्रुव कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न विषयों के शिक्षक विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित रहे।
इस दौरान विद्यालय के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा व जितेंद्र सिंह बाजवा ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर उनको शुभकामनाएं दी।
वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विनम्र शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सभी छात्रों का मुंह मीठा कराया गया।