Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमौलाना आजाद रोड की जर्जर हालत से क्षेत्रवासी परेशान

मौलाना आजाद रोड की जर्जर हालत से क्षेत्रवासी परेशान

- Advertisement -
  • नगर निगम के उदासीन रवैये से क्षेत्रवासी त्रस्त
  • क्षेत्र के लोग पांच साल से कर रहे हैं सड़क निर्माण होने का इंतजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पांच साल से अधिक समय से गोला कुआं क्षेत्र के लोग मौलाना आजाद मार्ग की जर्जर सड़क पर चलने के लिये मजबूर हो रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन व डीएम से अनेक बार शिकायत करने के बाद भी इस मार्ग का व्यापक एवं पुख्ता निर्माण अभी तक नहीं होसका जिससे क्षेत्रवासियों एवं राहगीरों में सख्त नाराजगी है।

गोला कुआं से शम्भूदास गेट तक मौलाना आजाद रोड जर्जर हालत में अपनी बेबसी बयां कर रही है। इस मार्ग से दिनरात लाखों की संख्या में लोग गुजरते हैं, यह मार्ग गोला कुआं से हापुड़ से जाकर मिलता है जिस पर से हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन रातदिन गुजरते हैं।

क्षेत्रवासी एवं मोमीन अन्सार सभा के जिलाध्यक्ष मैराजुद्दीन अंसारी ने बताया कि विकास के नाम पर मुस्लिम इलाकों की उपेक्षा की जा रही है।

पिछले पांच वर्षों से टूटी पड़ी मौलाना आजाद रोड़ को दुरूस्त कराने के लिये डीएम एवं नगर निगम को कई बार लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आजतक क्षेत्रवासियों को इस जटिल समस्या से छुटकारा नहीं मिला।

क्षेत्र के जमील अंसारी का कहना है कि इस मार्ग पर दो पब्लिक स्कूल के अलावा सैकड़ों परिवारों के आवास भी हैं जिन्हें इस समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है और बच्चों को शिक्षा के लिये स्कूल आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त इस मार्ग पर जलभराव की भी मुख्य समस्या है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग का ऊंचा भराव कराकर पुख्ता निर्माण कराया जाए जिससे वर्षों की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments