Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ करें निस्तारण: डीएम

  • यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में साफ सफाई के निर्देश, उद्यमियों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की उठाई मांग

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि वह उद्यमियों की समस्याओं निस्तारण करें और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। वहीं यूपीएसआईडीसी को भी साफ सफाई पर ध्यान देने के आदेश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम राजकमल यादव ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। कहा जनपद में उद्योग क्षेत्रों का विकास होना चाहिए और उद्यमी की समस्या को संबंधित अधिकारी त्वरित गति पर गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें और आपस में समन्वय भी स्थापित करते रहें।

उन्होंने कहा ओडीओपी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में जनपद अग्रिम रहना चाहिए। उद्यमियों की जिस विभाग से संबंधित जो समस्या है उसका संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ निस्तारण करें। निवेश मित्र योजना की समीक्षा में पाया कि जनपद में कुल 1008 आवेदन है, जिसमें से 828 टोटल अप्रूव हुए जिसमें से 112 आवेदन निरस्त किए गए थे। जीएम डीआईसी को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय से स्वीकृत/रिजेक्ट किया जाए कोई भी प्राप्त शिकायत डिफाल्टर की सूची में ना जाए।

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण कराएं जिससे कि जिले की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए। बागपत इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित अधिकारी को औधोगिक क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा अगली बैठक तक इस संबंध में कोई भी समस्या नहीं रहनी चाहिए। उद्यमियों द्वारा बागपत जिले में ईएसआई खोलने के लिए डीएम से अनुरोध किया गया। डीएम ने नगर पालिका के संबंधित प्रकरणों को देकर कहा कि अगली बैठक में बागपत, बड़ौत, खेकड़ा के अधिशासी अधिकारियों को भी बैठक में प्रतिभाग के लिए संबंधित विभाग द्वारा पत्र लिखा जाए।

औद्योगिक क्षेत्र बागपत में मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की भी उद्यमियों द्वारा मांग की गई। इस अवसर पर जीएम डीआईसी, अर्चना तिवारी, पंपी दास, अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह, अधिशासी अभियंता रवि दत्त आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img