- मेडिकल पुलिस ने बजाय आरोपियों पर कार्रवाई के पीड़िता के पिता को हवालात में डाला
- आरोपियों पर शराब के नशे में पहले भी छात्रा के परिजनों से घर में घुसकर मारपीट का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेडिकल के जागृति विहार निवासी आरजी की एमए की छात्रा पर छेड़खानी का विरोध करने पर शराब के नशें में धुत होकर पड़ोस में रहने वालों ने जानलेवा हमला किया। हमले में घायल छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, दूसरी ओर मेडिकल पुलिस ने बजाए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के घायल छात्रा के पिता को ही हवालात में डाल दिया।
जागृति विहार निवासी सोहन लाल वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी अन्नु वर्मा आरजी की एमए की छात्रा है। दो दिन पहले 21 फरवरी को जब वह घर के पास स्थित उनकी किराना की दुकान पर बैठी थी। उसी दौरान पड़ौस में रहने वाले विवेक व विपिन वहां पहुंच गए। नशे में छेड़खानी करने लगे।
अन्नु ने विरोध किया तो दोनों ने उसको बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। अन्नू मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर बहन बॉबी व मां संतोष वहां पहुंच गई। इस बीच आरोपियों की ओर से निधि व ममता वहां आ गर्इं। उन्होंने मिलकर अन्नु को बुरी तरह पीटा।
आरोप है कि आरोपी पक्ष की महिलाएं भी शराब के नशे में धुत्त थीं। छात्रा के परिजनों ने पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी तो वहां पुलिस पहुंच गई, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के पिता सोहन पाल वर्मा ने बताया कि जब वह अपनी बेटी को लेकर अस्पताल जा रहे थे।
उसी दौरान आरोपियों ने दोबारा हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने मेडिकल थाना पर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उल्टा उन्हें ही हवालात में डाल दिया। इस संबंध में सीओ सिविल देवेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।