- मदरलैंड पब्लिक स्कूल में चल रहा एनसीसी प्रशिक्षण शिविर
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मदरलैंड पब्लिक स्कूल में 85 बटालियन एनसीसी शामली के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन कैडेट्स को योग क्रियाओं और 7.62 राइफल का तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया।
रविवार कोप प्रशिक्षण कैंप के पांचवें दिन योगा शिक्षक राजकुमार ने योग क्रियाएं का अभ्यास कराया। कैम्प कमांडेंट कर्नल केनेथ रोशन ने योग क्लास में कैडेट्स को बताया कि योग द्वारा आप अपनी एवं अपने परिवार की बहुत सारी बीमारियों को बिना किसी औषधि के ठीक कर सकते है। इसलिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में कैडेट्स को मैप रिडिंग में मैप और कम्पास द्वारा ऑन पोजिशन निकालने का तरीका सिखाया गया। हथियारों के प्रशिक्षण में 7.62 राइफल की तकनीकी जानकारी दी गई। फर्स्ट आॅफिसर विजय कुमार ने कैडेट्स की डिबेट कराई। लेफ्टिनेंट विपिन कुमार ने सफाई एवं स्वासथ्य पर कैडेट्स का व्याख्यान दिया।