Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

ड्रग्स केस: रिया-शोविक की बेल पर सुनवाई टली, बारिश के चलते आज कोर्ट की छुट्टी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ड्रग्स केस में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। रिया को ड्रग्स केस में 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। फिर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जो कि 22 सिंतबर को खत्म हो रही थी, लेकिन अभी रिया को जेल में ही रहना होगा। रिया की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ गई है।

रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी थी। लेकिन, मुंबई की भारी बारिश के चलते ये सुनवाई आज नहीं होगी। बीती रात से मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज बॉम्बे हाईकोर्ट बंद है।

मालूम हो, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक पर ड्रग्स की खरीद फरोख्त के आरोप हैं। रिया और शोविक ने एनसीबी की पूछताछ में कबूला था कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम किया करते थे।

रिया और शोविक की कई ड्रग्स पेड्लर्स संग चैट का खुलासा हुआ है। NCB ड्रग्स मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

दूसरी तरफ, रिया ने एनसीबी को पूछताछ में बताया कि सुशांत के उनकी जिंदगी में आने से पहले उन्होंने ड्रग्स ली थी। लेकिन, इसके साइड इफेक्ट्स को देखने के बाद वे ड्रग्स से पीछे हटने लगी थीं।

वहीं रिया ने ये भी बताया कि सुशांत केदारनाथ की शूटिंग के वक्त ड्रग्स लिया करते थे। इस ड्रग्स कार्टेल में अब बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, नम्रता शिरोडकर के नाम शामिल हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img