जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: आज मेरठ कैंट विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जनसंपर्क अभियान के तहत का एच-ब्लॉक गंगानगर में नरेन्द्र प्रजापति व अशोक प्रजापति द्वारा आयोजित जनसभा में रहीं। जिसमें माता मनभरी जी ने शोल ओढ़ाकर एवं राजेन्द्र प्रजापति, इंद्रपाल सिंह, अंकित जाटव, नितिन जाटव द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत कर व मनीषा जी को पूर्ण समर्थन देकर नलके पर मोहर लगाने का वादा किया।
तत्पश्चात गठबंधन प्रत्याशी मनीषा ने कहा कि विगत 20 वर्षों से चले आ रहे जंगलराज के खातमें का समय अब आ चुका है। इसका अन्दाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कैंट में प्रचार करने के लिए आना पड़ रहा है। इससे संदेश साफ है कि भाजपा का यह किला भेदा जा चुका है और वह भी इस बात को भलीभांति समझ चुके हैं।
आप सभी 10 फरवरी को नलका दबाकर भाजपा के इस जंगलराज रूपी किले को पूर्णतया समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अभिषेक तेवतिया, नितिन सूर्यावंशी, मिनू भाई, मयंक, निखिल, अंजू आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।