जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा अजीत राठी को प्रदेश संगठन महासचिव बनाने पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अजीत राठी के कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी ने बताया कि मुझ जैसे छोटे से पार्टी के कार्यकर्ता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा इतना बड़ा पद देकर जो जिम्मेदारी दी है, वह उनका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हैं। पहले भी वह पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाने में वह किसी तरह की कोई कमी नहीं छोडेंगे। इस दौरान विधायक राजपाल बालियान, मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1