- वार्ड 19 से रालोद समर्थित प्रत्याशी दीपक यादव ने भी दाखिल किया नामांकन
- आम आदमी पार्टी ने भी दीपक यादव को दिया समर्थन, गांवों में किया जनसंपर्क
मुख्य संवाददाता |
बागपत: जिला पंचायत वार्ड 19 पर रालोद समर्थित प्रत्याशी के रूप में दीपक यादव ने सदस्य पद के लिए ताल ठोक दी है। आम आदमी पार्टी ने भी दीपक को समर्थन दिया है। दीपक यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है। दीपक ने अपने वार्ड के गांवों में जनसंपर्क किया और कहा कि वह हर वर्ग के सम्मान के लिए मैदान में आए हैं। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मुख्य उद्देश्य है।
जिला पंचायत के वार्ड 19 से समाजसेवी दीपक यादव ने रालोद समर्थित उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। दीपक को आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दिया है। दीपक यादव ने नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चौधरी अजित सिंह, जयंत चौधरी ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
आम आदमी पार्टी के समर्थन पर पार्टी हाईकमान का उन्होंने आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के भरष्टाचार को दूर करने के लिए वह हमेशा आवाज उठाते हैं। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है। हर वर्ग को वह पूर्ण सम्मान देंगे। क्षेत्रवासियों ने उन पर विश्वास जताया तो वह उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें हमेशा पूर्ण सहयोग एवं आशीर्वाद दिया है। दीपक यादव ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच में रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उधर, नामांकन के बाद दीपक ने ढिकौली सहित कई गांवों में जनसंपर्क भी किया।
अमीर प्रत्याशियों में दीपक
नामांकन पत्र के साथ दीपक यादव ने चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। छह किलोग्राम सोने, चार फार्म हाउस, गाड़ियां, दिल्ली-मुंबई में मकान आदि सहित तमाम प्रोपर्टी दशाई है। देखा जाए तो अमीन प्रत्याशियों में वह शामिल हैं।