Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorचांदपुर की एयरटेल मनी आफिस लूट का पर्दाफाश

चांदपुर की एयरटेल मनी आफिस लूट का पर्दाफाश

- Advertisement -
  • चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने तीन अमरोहा और चार चांदपुर बिजनौर के आरोपी दबोचे
  • लूटी गई बाइक व तीन तमंचे, पांच कारतूस, चार चाकू, 17700 नकदी, एक मोबाइल बरामद

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: चांदपुर एयरटेल मनी आफिस लूट का पर्दाफाश कर दिया गया। चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने लूट के सात आरोपी दबोच लिए। साथ ही लूटी गई चोरी की बाइक, तीन तमंचे, पांच कारतूस, चार चाकू 17700 रुपये की नकदी बरामद की।

बता दे कि चांदपुर में 27 अक्टूबर को एयरटेल मनी आफिस से तीन बदमाशों ने एक लाख 45 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिया था। इस संबंध में शादाब पुत्र अंजान निवासी सराय रफी कस्बा चांदपुर ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

गुरुवार को चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम ने लूट में आसिफ पुत्र शाबिर, निवासी गांधीनगर थाना धनौरा मंडी जिला अमरोहा, सलमान पुत्र चिरागुददीन निवासी मोहल्ला कटरा थाना मंडी धनौरा जिला अमरोहा, जुनैद पुत्र कलीम निवासी शेखजादगान थाना बछरायूं जिला अमरोहा, फैसल पुत्र हसीमुद्दीन निवासी मुफ्ती सराय कस्बा व थाना चांदपुर जिला बिजनौर, कामरान पुत्र इकबाल निवासी चाहसंग थाना चांदपुर जिला बिजनौर, शाहिद पुत्र दिलदार हुसैन निवासी सरायरफी चांदपुर जिला बिजनौर, अमन पुत्र साजिद निवासी सरायरफी थाना चांदपुर जिला बिजनौर को बास्टा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधि हैं। कई थानों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसपी डा. धर्मवीर सिंह के अनुसार इनके खिलाफ हिस्ट्री शीट खोलने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट से पहले उन्होंने एयरटेल मनी आफिस की रैकी की थी। फैसल, कामरान व शाहिद ने रैकी का सही समय बताया था। सलमान, जुनैद व आसिफ ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।

बाद में सभी ने लूट का पैसे का बंटवारा कर लिया था। आरोपियों को जेल भेज दिया गया। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments