Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

खुद को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहती हैं रूपल त्यागी

CINEWANI


‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम रूपल त्यागी महज 16 साल की उम्र में बैंगलोर से मुंबई, अपने सपनों को पूरा करने आई थीं। उन्होंने कोरियोग्राफर्स को असिस्ट किया और च्चुप चुप केज् और च्भूल भुलैयाज् जैसी फिल्मों में विद्या बालन, शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे सितारों को कोरियोग्राफ किया। लेकिन रूपल त्यागी का असल ख्वाब दूसरों को नचाना नहीं, बल्कि खुद सिल्वर स्क्रीन पर नाचना और खूब नाम कमाना था। उनका इकलौता एक सपना खुद पर्दे पर दिखना था। लेकिन जब लाख कोशिशों के बावजूद फिल्मों में काम नहीं मिला तो टीवी में एंट्री की। रूपल त्यागी ने कुल 11 शोज में काम किया। उनमें से कुछ चले कुछ नहीं भी चले ।

कुछ तो आॅन-एयर ही नहीं हो सके। लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को, अपनी आंखों से ओझल नहीं होने दिया। जिंदगी में कड़े स्ट्रगल और कई उतार-चढ़ाव के बाद रूपल ने च्सपने सुहाने लड़कपन केज् किया और गुंजन बनकर घर-घर में मशहूर हो गई और यहां से उनकी जर्नी शुरू हुई। सपने सुहाने लड़कपन के की सक्सेस के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। लोग उन्हें टीवी की करीना कपूर कहने लगे थे। इसके बाद ही उन्होंने जाना कि कामयाबी क्या होती है। घर से स्टूडियो तक आॅटो में आने जाने वाली रूपल अपनी खुद की गाड़ी पर आ गईं।

उन्होंने मुंबई में एक छोटा सा घर भी ले लिया। वह अपनी सक्सेस को अभी एंजॉय कर ही रही थीं, कि तभी जिंदगी में एक और ट्विस्ट आया और फिर सबकुछ बदल गया। रूपल जिस लड़के से प्यार करती थी वह अपनी एक्स के पास चला गया। इन चीजों से रूपल इतना परेशान हो गई थी कि उन्होंने कई बड़े आॅफर्स ठुकरा दिए। दिल से जैसे कामयाबी की खुशी पूरी तरह निकल चुकी थी। लेकिन दोस्तों और हितेषियों की सलाह पर रूपल ने उन परिस्थितियों से बाहर निकलने के लिए मेडिटेशन शुरू किया और एक बार फिर वह खुद को तलाशते हुए खुशहाल जिंदगी की ओर लौटने की कोशिश कर रही हैं।


janwani address 9

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img