Thursday, February 6, 2025
- Advertisement -

साउथ की दीपिका पादुकोण- अमला पॉल

CINEWANI


तमिल, मलयालम, तेलुगु और अब हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस अमला पॉल का जन्म 26 अक्टूबर 1991 को भारत के सबसे खूबसूरत प्रांत केरल के अनार्कुलम डिस्ट्रिक्ट के अलुआ में हुआ था। अलुआ के निर्मला हायर सैकंड्री स्कूल से शुरूआती पढाई करने के बाद अमला पॉल ने वहां स्थित टेरेसा कॉलेज से कम्युनिकेटिव इंग्लिश में बी ए की डिग्री हासिल की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अमला ने लाल जोंस की मलयालम फिल्म ‘नीलथमारा’ (2009) की एक सहायक भूमिका में एक्टिंग कैरियर की शुरूआत की थी।

कहते हैं कि मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर लाल जोस अमला पॉल की दीपिका से मिलती जुलती शक्ल की वजह से इतने अधिक प्रभावित हुए थे कि उन्होंने अमला को यह अवसर दिया। अभी ‘नीलथमारा’ निर्माण के दौर में ही थी कि उसके पहले उनकी जोर शोर से चर्चा ही साउथ की चारों भाषाओं की फिल्मों की मेन लीड के आॅफर अमला को मिलने शुरू हो गए। ‘वीरसेकरन’ (2010) के जरिये अमला पॉल ने तमिल फिल्मों में डेब्यू किया। कम बजट की इस तमिल कॉमेडी में उनकी मुख्य भूमिका थी। बॉक्स आॅफिस पर यह जबर्दत हिट साबित हुई।

एक और तमिल फिल्म ‘सिंधु समवेली’ (2010) में अमला ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई जिसका अपने ससुर के साथ अवैध संबंध है। उस किरदार में अमला ने कमाल की अदाकारी और इमोशन्स का प्रदर्शन किया। प्रभु सोलोमन की रोमांटिक ड्रामा तमिल फिल्म ‘मैना’ (2010) ने अमला को उन्हें एक मान्यता प्राप्त अभिनेत्री बना दिया। इसमें उन्होंने गाँव की बेले मैना की भूमिका निभाई फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अत्यंत सफल रही। मलयालम और तमिल फिल्मों के बाद अब अमला के सामने तेलुगु फिल्मों का लक्ष था, जो पूरा हुआ ‘बेजावाड़ा’ (2011) के साथ जो कि उनकी पहली रिलीज तेलुगु फिल्म बनी।

अमला ने कन्नड़ भाषा की सिर्फ एक ही फिल्म की और वह थी ‘हेब्बुली’ (2011) लेकिन ‘दीवा थिरुमगल’, ‘रन बेबी रन’, ‘ओरु इंडियन प्राणायकाधा’, ‘वेलाइला पट्टाधारी’, ‘मिली’ और ‘अदाई’ जैसी मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों के जरिए अमला पॉल ने धूम मचा दी और एक वक्त ऐसा भी आया कि वह साउथ की सबसे ज्यादा प्राइज लेने वाली एक्ट्रेसों की फेहरिस्त में शामिल हो गर्इं। अगले साल अमला पॉल को फिल्म इंडस्ट्री में आए १५ साल पूरे हो जाएंगे अब तक वह दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं।

साउथ में उन्हैं चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है। उन्हैं वहां साउथ की दीपिका पादुकोण के नाम से जाना जाता है। पिछले काफी समय से अमला पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये सारी दुनिया में अपने ढेर सारे फेंस बनाये हैं। वह अक्सर अपने अकाउंट पर बोल्ड वीडियो शेयर करती रहती है। उनके इस बोल्ड अंदाज पर फैंस फिदा हैं। साउथ की फिल्मों के अलावा अमला ने टेलीविजन के लिए भी काफी काम किया है। हाल ही में वह अजय देवगन और तब्बू स्टॉरर ‘भोला’ में डॉ स्वरा के स्पेशल अपीरियंस में नजर आईं।

यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। एक्शन-थ्रिलर फिल्म भोला में अमाला पॉल ने अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए, बिकिनी पहनकर समंदर किनारे खूब मस्ती की। इस किरदार में उनके हुस्न का जलवा कुछ ऐसा था, जिसे देखने के बाद हिंदी सिने दर्शकों की ख्वाहिश उन्हैं किसी फुल फ्लैज्ड रोल में देखने की है। तमिल तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अमला के फेंस की संख्या करोड़ों में है। वहां वह खूब नाम कमा चुकी हैं। लेकिन अब वो चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा हिंदी फिल्में करें। बॉलीवुड के मेकर्स भी इस अवसर को बेकार नहीं जाने देना चाहते । कहा जा रहा है कि बॉलीवुड के कम से कम छह मेकर ऐसे हैं, जो इन दिनों अपने प्रोजेक्ट को लेकर अमला के संपर्क में हैं।


janwani address 9

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Police : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की ओर से जारी हुआ नोटिस,पढ़ें पूरी​​ डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सभी धाम राष्ट्रीय एकात्मता के केंद्र: योगी आदित्यनाथ

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

Result: NTA ने जारी किया इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप C और D परीक्षा का रिजल्ट,ऐसे करें चेक

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img