जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को बड़ी वारदात हुई। यहां हथियारों से लैस एक हमलावार विश्वविद्यालय में घुस आया और छात्रों पर गोलियां चला दीं।
गोलियां की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने लगे। इस हमले में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने हमलावर को मार गिराया है। उसकी पहचान तिमूर बेकमांसुरोव के रूप में हुई है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह हमला किस मकसद से किया गया।
An unidentified person has opened fire in one of the buildings of Russia’s Perm State University, leaving several people wounded, according to preliminary reports: Russian News Agency TASS
— ANI (@ANI) September 20, 2021
सुरक्षाबलों का कहना है कि हमलावर का इरादा खतरनाकर था। क्योंकि उसके पास से खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं।