Monday, October 14, 2024
- Advertisement -

सजना के रंग में रंगने को तैयार सजनी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परंपरा है कि करवाचौथ पर पति की लंबी आयु की कामना के लिए पत्नी व्रत करती हैं, लेकिन आधुनिकता के दौर में अब एक बड़ा बदलाव आया है। जिसमें देखने को मिल रहा है कि अधिकांश पति भी पत्नी की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास कर रहे है।

बता दें कि चार नवंबर कल करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा। जिसको लेकर इस समय शहर के सभी छोटे बड़े बाजार गुलजार है और महिलाएं तो खरीदारी कर ही रही हैं, लेकिन उनके पति भी खरीदारी करने में पीछे नहीं है।

23 2

वह भी अपनी सजनी के लिए उपहार खरीद सरप्राइज देने की तैयारी में लगे हुए है। वहीं महिलाओं ने जहां अपने लिए साड़ियों की खरीदारी की हैं, वहीं मैचिंग डिजानर लहठी व चूड़ा सेट और गले के सेट भी खरीदे हैं।

करवाचौथ के लिए डिजाइनर करवो की डिमांड

इस बार करवाचौथ पूजन के लिए बाजार में डिजाइनर करवा सेट आदि की अधिक डिमांड है और महिलाओं ने उनकी जमकर खरीदारी भी की है। इतना ही नहीं पत्नियों ने छलनी पर अपने पति की फोटो भी लगवाई है।

करवे का पूरा सेट हैं, जिसमें पूजन थाली, करवा और छलनी है। सदर करवा विक्रेता विक्रांत ने बताया कि इस सेट की कीमत 500 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक है।

मिट्टी के करवे की मांग बरकरार

करवाचौथ पूजन के लिए मिट्टी के करवे का अलग महत्व होता है। करवाचौथ पर महिलाएं भले ही पूजन के लिए सोने, चांदी या फिर स्टील के करवे खरीद लें। मगर मिट्टी के करवे की मांग आज भी बरकरार है। इन करवों की दुकानें शहर में कई जगह सजी हुई है।

70 साल बाद करवाचौथ पर बन रहा विशेष संयोग

ज्योतिषाचार्य राहुल अग्रवाल के अनुसार यह योग इस वर्ष को और अधिक मंगलकारी बना रहा है। इससे व्रत करने वाली महिलाओं को इसका फल हजार गुना मिलेगा। करवाचौथ के दिन चंद्रोदय रात 8 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसा योग भगवान श्री कृष्ण और सत्यभामा के मिलन के समय भी बना था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं अभिनेत्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: फर्नीचर हाउस की दुकान में चोरी, नगर में मचा हड़कंप

जनवाणी संवाददाता | झालू: नगर में बीती रात्रि चोरों ने...
spot_imgspot_img