जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर सलमान खान को धमकी दी है। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान खान से माफी मांगने की खुली चुनौती दी है।
लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान के लिए हमारे समाज में काफी गुस्सा है, उसने मेरे समाज को अपमानित किया है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। इसके लिए मैं और पर निर्भर नहीं रहूंगा। मेरे मन में बचपन से ही उसके लिए गुस्सा है। आज नहीं तो कल उसका अहंकार जरूर टूटेगा। उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज उसे माफ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा।
वहीं, पहले भी बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर एक लेटर लिखकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस लेटर में लिखा था, “मूसेवाला की तरह तुम्हें भी मार दिया जाएगा।” इस लेटर के सामने आने के बाद काफी हडकंप मच गया था।