Wednesday, December 6, 2023
HomeNational Newsमाफिया अतीक से समाजवादी पार्टी छलका दर्द! देखें वीडियो और करें आंकलन

माफिया अतीक से समाजवादी पार्टी छलका दर्द! देखें वीडियो और करें आंकलन

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर समाजवादी पार्टी के बड़े नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसके जरिए एक दूसरे एंगल से रामगोपाल यादव ने यूपी पुलिस की मुठभेड़ को फर्जी बता रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर वीडियो में रामगोपाल यादव का माफिया प्रेम खुलकर सामने आ गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा है कि जब उन्हें वास्तविक अपराधी नहीं मिल रहे हैं, तो वे ऊपर से दबाव में हैं। वो जो भी मिलेगा उसे मार डालेंगे। अतीक अहमद के दो बेटे हैं, उनमें से एक को कुछ दिनों में मार दिया जाएगा।

रामगोपाल यादव कह रहे हैं कि माफिया के दो लड़कों को पहले दिन ही पकड़ ले गए थे, उनमें से एक की हत्या हो जाएगी, आप देख लेना। उन्होंने कहा कि अतीक के पांच बेटे हैं, दो पहले से ही जेल में है। मामले में नामजद असद अभी फरार है, बाकी दो नाबालिग बेटे कहां है, ना तो पुलिस बता रही है और ना ही परिवार।

52 3

रामगोपाल यादव ने दावा किया कि इन्हीं दो में से किसी एक की हत्या हो जाएगी। संविधान जीवन देने का मौलिक अधिकार देता है, लेकिन आप किसी का जीवन नहीं ले सकते हैं।

हालांकि यह बात समझ से परे है समाजवादी पार्टी से माफिया से इतना प्रेम क्यों और अगर है तो फिर आम जनता को जब ये माफिया लूटते हैं मारते हैं गोली से उड़ाते हैं तब समाजवादी पार्टी को दर्द क्यों नहीं होता।

यह भी समझा जा सकता है कि सीसीटीवी फुटेज में खुलेआम बदमाश गोलियां बरसा रहे हैं और उमेश पाल समेत तीन लोगों की हत्या कर फरार हैं। क्योंकि बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा भी शूटआउट कांड में शामिल है तो उसके प्रेम में रामगोपाल यादव के दिल का दर्द सभी सुनें।

इसका एक उदाहरण है कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड पर समाजवादी पार्टी के ये बड़े नेता की घिघ्गी क्यों नहीं खुली। इस कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और पुलिस की कार्रवाई देखकर पेट में दर्द होने लगा। दर्द हो भी क्यों ना जब बच्चे को पालपोसकर इतना बड़ा किए हैं अब उसका अंत हो रहा है तो दर्द होना स्वाभाविक भी है।

उमेश पाल हत्याकांड पर पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में दूसरे शूटर को मार गिराया। वहीं, पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। अतीक के बेटे असद समेत पांच मोस्टवॉन्टेड अभी तक
फरार हैं।

- Advertisement -

Recent Comments