- सर्किट हाउस में चली लंबी मीटिंग, एक-एक बिन्दुओं को लेकर की समीक्षा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान ने सड़कों की दुर्दशा को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का एक निश्चित समय दिया था, लेकिन उस दौरान भी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया गया। यह गंभीर लापरवाही है। इस तरह से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के पीडब्ल्यूडी अधिकारी निशाने पर रहे।
दरअसल, डा. संजीव बालियान ने सोमवार को सर्किट हाउस में शाम 5 बजे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें पीडब्ल्यूडी के तमाम इंजीनियर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पूछ लिया कि सड़कों के गड्ढे भरने में कितनी गंभीरता दिखाई गई है। क्योंकि सड़कों पर यदि वर्तमान में भी गड्ढे हैं तो उससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है, जिसमें पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों में सुधार होना चाहिए। यही सरकार की मंशा भी है और काम भी चाहिए। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों से पूछ लिया कि कितनी सड़कों का नया निर्माण किया गया है? प्रस्ताव शासन में कितनी सड़कों के भेजे गए? इनमें से बनी कितनी सड़कें हैं? सड़कों का मानक निर्माण क्या है? क्या उसको पूरा किया जाता है? इस तरह से केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने सवाल दर सवाल करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि सरधना विधानसभा मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में का हिस्सा है,
जहां से वह सांसद भी हैं, लेकिन दौराला से लेकर बरनावा बिनौली जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। सरधना में कस्बे से भी यह सड़क होकर गुजरती है, लेकिन सड़क पर पैच वर्क भी अब खराब हो गया। इस सड़क के निर्माण के लिए कहा गया है। इसके अलावा भी सरधना विधानसभा की कई सड़कों को उन्होंने उंगलियों पर गिना दिया। कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सुधर जाएं और इन सड़कों का निर्माण कराएं। अन्यथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी करतूतों के बारे में बताया जाएगा।