Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

कहां है वार्ड ब्वॉय?

  • जिला अस्पताल का हाल-बेहाल, रोगियों और घायलों को होती है भारी परेशानी, लोग बोले-ध्यान दें जिम्मेदार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में लगी हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदार है। जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण मरीज और उनके तीमारदारों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है।

अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भर्ती करने, एंबुलेंसो से पहुंचने वाले मरीजों को गेट से वार्ड तक ले जाने, जांच करानी हो या मरहम पट्टी, उनके तीमारदार को ही स्ट्रेचर पर उन्हें लेकर जाना पड़ रहा है। आरोप है कि स्ट्रेचर के लिए कर्मचारी और वार्ड ब्वॉय भी अधिकांश नदारद ही रहते हैं। अव्यवस्था के चलते मरीजों व तीमारदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है।

जिला अस्पताल में दुर्घटनाओं के घायलों के अलावा शहर समेत जिलेभर से रेफर होकर आने वाले मरीजों को यहां भर्ती किया जाता है। अस्पताल में कई बार मरीजों को किसी डॉक्टर को दिखाना हो या किसी जांच के लिए उन्हें ले जाना हो तो तीमारदारों को ही स्ट्रेचर पर लिटाकर लेकर जाना पड़ रहा है।

कई बार एंबुलेंस से पहुंचने वाले मरीजों को भी गेट से अंदर चिकित्सक कक्ष या वार्ड तक लाने-ले जाने के लिए खुद ही स्ट्रेचर खींचने पड़ रहे हैं। तीमारदारों का आरोप रहता है कि अधिकांश समय वार्ड ब्वॉय व सहायक कर्मचारी वहां से नदारद रहते हैं। ऐसे मे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचने वाले मरीजों को जिला अस्पताल में जांच केंद्र से लेकर अन्य सुविधाओं के कक्षों की जानकारी नहीं होती हैं।

02 2

ऐसे में दर्द से कराहते मरीज को लेकर उन्हें अस्पताल परिसर में यहां से वहां चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिला अस्पताल में मरीजों को तमाम सुविधाएं देने का दावा तो किया जाता है, मगर यहां आने वाले मरीज से लेकर तीमारदार तक को परेशान होते अक्सर देखा जाता है। ऐसा सिर्फ कोरोना काल के कारण नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी जिला अस्पताल आने वाले को स्ट्रेचर पर लेटे मरीज को खुद ही खींच कर ले जाते हुए तीमारदार दिख जायेंगे।

अक्सर सामने आती है कर्मचारियों की लापरवाही

यह कोई पहला मामला नहीं है कि जिला अस्पताल में परिसर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही हो। इससे पहले भी जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की तमाम लापरवाही उजागर हुई थी। चाहे मामला ड्यूटी पर गायब चिकित्सक का हो, या फिर मरीजों के तीमारदारों द्वारा स्ट्रेचर खींचे जाने का, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही समय-समय पर सामने आती रहती है।

खोजने पर भी नहीं मिलते वार्ड ब्वॉय

सोमवार को इसका नजारा जिला अस्पताल में देखने को मिला। गंभीर रूप से बीमार मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाने के लिए उनके परिजनों ने अस्पताल परिसर में वार्ड ब्वॉय को खोजा, लेकिन वार्ड ब्वॉय का कोई अता-पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजन खुद ही स्ट्रेचर पर मरीज को लिटाये और वार्ड में लेकर जाकर भर्ती कराया। जिला अस्पताल में कहने को तो वार्ड ब्वॉय है, लेकिन इसका फायदा मरीजों एवं उनके परिजनों को नहीं मिल रहा है।

जिला अस्पताल में बेहतर इलाज का दावा खोखला

जिला अस्पताल में बेहतर इलाज और सुविधाओं का दावा किया जाता है, लेकिन बेहतर इलाज लोगों को नसीब नहीं हो रहा है। इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं की भी दरकार है। अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को खुद स्ट्रेचर खींचना पड़ता है। कभी-कभी तो स्ट्रेचर न मिलने पर तीमारदार मरीजों को गोद में लेकर घूमते नजर आते हैं। तीमारदारों की दशा पर न तो अस्पताल प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही वार्ड ब्वॉय। सोमवार को भी जिला अस्पताल में इसी तरह का नजारा नजर आया। जिससे अस्पताल में बेहतर इलाज का दावा खोखला साबित हो रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Technology News: Oppo K13 5G भारत में लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार एंट्री

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: बिना B.Ed. भी अब टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानें यूपी की नई शिक्षक भर्ती गाइडलाइन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Gold-Silver Rate: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहुंचा 1 लाख के पार, चांदी ने भी दिखाए तेवर

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img