नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सशस्त्र सीमा बल ने एसएसबी कांस्टेबल भर्ती 2023 हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एसएसबी द्वारा सशस्त्र सीमा बल कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत कुल 544 रिक्तियां है।
इस भर्ती में विभिन्न ट्रेडों (ड्राइवर, कुक, वाटर कैरियर, वॉशरमैन, नाई, सफाईवाला, पशु चिकित्सा एवं अन्य) में कांस्टेबल के रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी एसएसबी रिक्रूटमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर 18 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है।
सशस्त्र सीमा बल कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन 10वीं उत्तीर्ण तथा प्रासंगिक ट्रेड में डिप्लोमा एवं निर्धारित अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा (18 जून 2023 को): इस एसएसबी कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के अभ्यर्थियों निर्धारित नॉन रिफंडेबल परीक्षा शुल्क रु. 100/- का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) अथवा चालान के माध्यम से करना होगा। तथापि, एससी/एसटी/पूर्व सैनिक और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।
एसएसबी चयन प्रक्रिया: इस सशस्त्र सीमा बल सिपाही भर्ती 2023 में विभिन्न ट्रेडों में कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (PST), चिकित्सा परीक्षा/ लिखित परीक्षा एवं सम्बंधित क्षेत्र में निर्धारित अनुभव के आधार पर किया जायेगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाएं।
अब अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
निर्देशानुसार पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन में विवरण सत्यापित करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अब आवेदन जमा करें।
आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख लें।