Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

एसडीएम ने कब्जामुक्त कराई 11 बीघा जौहर की भूमि

  • चंकबंदी विभाग के अधिकारी ने मुकदमा कराया दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग क टीम ने 11 बीघा जौहर भूमि से कब्जा हटवाया। चकबंदी विभाग के अधिकारी ने भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ थानाभवन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

उप जिलाधिकारी वीशू राजा ने डीएम के आदेश पर जलालाबाद देहात में राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जा की गई 11 बीघा जौहर भूमि को कब्जा मुक्त कराई। चकबंदी विभाग केअधिकारी मंगलसेन पुत्र सिंह नोर्थ रामपुर ने थानाभवन थाने में तहरीर देकर बताया कि जलालाबाद देहात चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन है। ग्राम के खाता खतौनी आधार वर्ष (1421-1426) 1297 के खतरा संख्या 920/0 5020 हैक्टेयर व खसरा संख्या-922/02460 हैक्टेयर नौय्यत मोहर के रूप में दर्ज है। उक्त खसरा संख्या पर अहतशामउल्ला खां पुत्र लुतफूल्ला खां व उनके पुत्र टिपू सुल्तान पुत्र अहतशामउल्ला खां का अवैध कब्जा तस्दीक हुआ है।

उक्त खसरा संख्या पर अवैध धारकों द्वारा कटिंग हुई है, पक्का कोठा बनाया हुआ है। उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है। तहरीर में बताया गया कि उक्त व्यक्तियों को वर्तमान विधायक अशरफ अली खां पुत्र शौकत अली का संरक्षक प्राप्त है। वादी ने अवैध कब्जा धारक आहत शामउल्ला या पुत्र लुतफूल्ला व उनके पुत्र दीपू सुल्तानपुत्र अहतशापन्ना के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस अवसर पर तहसीलदार प्रशांत अवस्थी, राजस्व टीम, कानूनगो व लेखपाल मंगल सिंह आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस मशहूर अदाकारा की बहन ने किए डबल मर्डर!, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री की हिस्ट्री!

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...
spot_imgspot_img