- मुजफ्फरनगर जेल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जिला सत्र न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और सीजेएम शामली ने जनपद मुजफ्फरनगर स्थित जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए जेल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बुधवार को सत्र न्यायाधीश गिरीश कुमार वैश्य, जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक एवं सीजेएम
शामली अलका यादव ने जनपद मुजफ्फरनगर स्थित जिला कारागार में महिला व पुरूष जेल बैरिकों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में बंद महिला-पुरूष बंदियों के लिए बने जिला कारागार के भोजनालय, चिकित्सा व्यवस्था हेतु अस्पताल, पुस्तकालय तथा बंदियों के रहने हेतु बने बैरकों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव हेतु जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जेल में बंद बंदियों को एनजीओ के सहयोग से कंबल वितरण किए गए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
महिला बंदियों द्वारा अपने हाथ से बनाए हुए कपड़े के बने थैले भेंट स्वरूप अधिकारियों को प्रदान किए। महिला-पुरूष बंदियों को स्वस्थ रहने हेतु योग करने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सीतराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।