Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliढिंढाली में जन चौपाल लगा एसडीएम ने सुनीं समस्याएं

ढिंढाली में जन चौपाल लगा एसडीएम ने सुनीं समस्याएं

- Advertisement -
  • आवारा पशुओं से फसलें बर्बाद और तालाब पर कब्जा

जनवाणी संवाददाता |

ऊन: बुधवार को उप जिलाधिकारी विशु राजा द्वारा जन चौपाल की शुरुआत गांव ढिंढाली से की गई। गांव के जूनियर हाईस्कूल में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी तथा खतौनी, राशन कार्ड, अवैध कब्जे आदि समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने गांव में आवारा पशु द्वारा फसलों को नुकसान करने का मुद्दा उठाया।

इसके साथ ही तालाब की खुदाई तथा पंचायत भवन जो खेत खलियान की भूमि पर बना है जिसका निर्माण अधूरा है, को पूरा कराने की मांग की। जिस पर उप जिलाधिकारी ने पंचायत भवन के लिए ग्राम सभा को बदले में बंजर भूमि एलाट करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव इसरार को आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने तथा तालाब की खुदाई की कार्य योजना तैयार कर कार्य कराने के निर्देश दिए। जन चौपाल में ग्राम प्रधान नवीन कुमार समेत गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments