Friday, September 29, 2023
HomeNational Newsआज नए संसद भवन में होगी दूसरे दिन की कार्यवाही, पढ़ें पूरी...

आज नए संसद भवन में होगी दूसरे दिन की कार्यवाही, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही नए भवन में होगी। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी भाजपा सांसदों के साथ संविधान की प्रति लेकर पैदल ही पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में रखेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की जाएगी।

इस विशेष सत्र में पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद शिबू सोरेन और भाजपा सांसद मेनका गांधी को सेंट्रल हॉल में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। मेनका गांधी पहली वक्ता होंगी। मनमोहन सिंह ने भी संबोधित करने की मंजूरी दे दी है। वहीं, आज लोकसभा में कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2:15 बजे से शुरू होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सांसद गणेश चतुर्थी के शुभ दिन नई आशा और विश्वास के साथ नए भवन में प्रवेश करेंगे। यह विशेष सत्र छोटा भले है, लेकिन ऐतिहासिक फैसलों वाला है। मैं सांसदों से पुरानी कमियों को दूर करते हुए नए उत्साह के साथ शामिल होने का आह्वान करता हूं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments