जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह जिले में आज सुबह 10:00 बजे से 16 सितंबर को 23:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। धारा 144 सीआरपीसी लागू करने की वजह सोशल मीडिया के द्वारा हिंसा भड़काना बताई जा रही है। यह जानकारी नूंह जिले के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने दी है।
https://x.com/ANI/status/1702560027725455556?s=20
एसपी ने बताया कि हमने नूंह में धारा 144 सीआरपीसी लागू कर दी है और हमने लोगों से अपने घरों पर शुक्रवार की नमाज अदा करने का भी अनुरोध किया है। एसपी ने आगे बताया कि अब तक 60 FIR दर्ज़ की हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ हुए हैं और 5 लोग गरिफ्तार हुए हैं। जांच में पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार (पाकिस्तान) से है। इनका किसी भी अप्रीय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है।