- एयरपोर्ट लुक की वायरल हुई तस्वीरो को देख सोशल मीडिया यूजर ने सामंथा रुथ प्रभु के डिप्रेशन में होने के अंदाज़े लगाए है
- कॉफी विद करण 7 में सामंथा ने बताया था की उनके पति के साथ उनका रिश्ता बेहद ख़राब मोड़ पर खत्म हुआ है
डिजिटल फीचर डेस्क |
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एयरपोर्ट पर बहुत ही सिंपल लुक में नज़र आई जिसको मीडिया ने अपने कैमरा में कैप्चर कर लिया। सामंथा रुथ प्रभु के लोक के साथ साथ उनके हाथ में पकड़ी हुई किताब भी उन तस्वीरो में वायरल हो रही है। ें तस्वीरो को देखने के बाद सभी उसेर्स उनके ड्रेपरेशन में होने के अंदाज़े लगा रहे है। याद दिला दें कि कॉफी विद करण 7 में भी अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने माना था कि उनका और नागा चैतन्य का रिश्ता बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ था और अभी भी उनके दिल में अपने एक्स के लिए बुरी भावनाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर दोनों एक कमरे में हो तो शार्प ऑब्जेक्ट्स छुपा देने चाहिए।
दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु काफी सिंपल लुक में नजर आईं। साथ ही, इस वक्त अदाकारा के हाथ में एक किताब भी थी। जिसके कैप्शन पर इंटरनेट यूजर्स की आंखें ठहर गईं। अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु के हाथ में एक सेल्फ हील की एक किताब थी। इस किताब का नाम यू कैन हील यॉर लाइफ था। इस किताब को लुइस एल हे ने लिखा है। जो अपनी सेल्फ हेल्प बुक्स के लिए जाने जाते हैं। सामंथा के हाथ में इस किताब को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि वो डिप्रेशन में हैं। कुछ लोगों ने इस तस्वीर पर चिंता जताते हुए चिंता जताई है कि अदाकारा नागा चैतन्य के साथ हुए तलाक के बुरे दौर से अभी तक बाहर नहीं निकल पा रही हैं।
आजकल अदाकारा अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रही है जिसकी वजह से एक्ट्रेस को अक्सर मुंबई और हैदराबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है।