जनवाणी संवाददाता |
छुटमलपुर: थाना फतेहपुर पुलिस ने गोकशों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो दिन में रेकी कर रात के समय आवारा पशुओं को पकड़ उनका वध कर स्कॉर्पियो गाड़ी से मांस को विभिन्न स्थानों पर तस्करी करते हैं। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए गोकशों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो, बाइक व तमंचे भी बरामद हुए हैं।
एसएसपी के पीआरओ सेल ने जानकारी दी कि थाना फतेहपुर पुलिस ने जीवाला मोड़ पर चेकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए शातिरों के गोकश होने का खुलासा हुआ। जिन्होंने स्वीकार किया कि वह आवारा पशुओं को पकड़ उनका कटान का मांस बेचते हैं।
दिन में रेकी, रात में कटान
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गोकश दिन में बाइक से देहात क्षेत्रों में घूमकर रेकी करते थे और फिर रात में आवारा पशुओं को पकड़ कर उनका वध कर स्कॉर्पियो गाड़ी से जनपद के विभिन्न स्थानों पर गौ मांस की तस्करी करते थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- मीम पुत्र अजीज निवासी गांव गंदेवड़ा थाना फतेहपुर।
- हुसैन पुत्र फैयाज उर्फ छोटू निवासी उपरोक्त।
- सलमान पुत्र इनाम निवासी उपरोक्त।