जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को अमेरिकन एयरलाइंस की दिल्ली-JFK की उड़ान में एक यात्री ने कथित तौर पर एक अन्य यात्री पर पेशाब करने की घटना सामने आयी है।
हम घटनाओं के क्रम को लेकर एयरलाइन कंपनी (अमेरिकन एयरलाइंस) के संपर्क में हैं। पीड़ित यात्री न तो अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता है और न ही शिकायत दर्ज कराना चाहता है: एक छात्र द्वारा साथी यात्री पर पेशाब करने के मामले में दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023
वहीं, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के डीसीपी ने बताया कि एक यात्री द्वारा दूसरे पर पेशाब करने की शिकायत मिली है। आरोपी की पहचान आर्य वोहरा के नाम से हुई है। वह US में एक छात्र है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली पुलिस ने बताया कि हम घटनाओं के क्रम को लेकर एयरलाइन कंपनी (अमेरिकन एयरलाइंस) के संपर्क में हैं। पीड़ित यात्री न तो अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता है और न ही शिकायत दर्ज कराना चाहता है।