Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarशिवमूर्ति मंदिर पुजारी का बेटा हरिद्वार से बरामद

शिवमूर्ति मंदिर पुजारी का बेटा हरिद्वार से बरामद

- Advertisement -
  • पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर चला गया था घर छोड़, शहर के पुजारियों ने किया था प्रदर्शन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: शिव मूर्ति मंदिर के पुजारी का बेटा रविवार देर रात हरिद्वार से बरामद हो गया। पुलिस ने किशोर को बरामद कर उसका मेडिकल कराया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पिता की पिटाई से क्षुब्ध होकर ही किशोर नाराजगी में हरिद्वार चला गया था।

शहर की हृदय स्थली माने जाने वाले शिव मूर्ति मंदिर के पुजारी पंडित रमेश चंद पांडे का 14 वर्षीय बेटा अक्षय पांडे शनिवार शाम 5:00 बजे से घर से गायब था। पंडित रमेश चंद पांडेय की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अक्षय पांडेय के अपहरण का मुकदमा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। पुलिस ने अक्षय की बरामदगी के लिए परिजनों को आश्वस्त किया था।

रविवार रात शहर के पुजारियों ने शिव मूर्ति में एकत्रित होकर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया था और चेतावनी दी थी कि यदि अक्षय पांडेय बरामद नहीं हुआ तो वह होलिका दहन का पूजन नहीं करेंगे। एसएसपी ने किशोर की बरामदगी के लिए शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच तथा सर्विलांस अलग-अलग 3 टीमों का गठन किया था।

एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने अक्षय पांडेय की तलाश में जुटते हुए शहर में लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। जिसके आधार पर पुलिस को अक्षय का सुराग मिला। अक्षय पांडेय शनिवार को घर से निकल कर सीधा रेलवे स्टेशन पहुंचा था और पैसेंजर ट्रेन पकड़कर वह हरिद्वार आ गया था।

पुलिस और सर्विलांस टीम ने सीसीटीवी कैमरा हॉर्स सर्विलांस की मदद से अक्षय का पता लगाया और हरिद्वार से उसे बरामद कर लिया। सूत्रों की माने तो अक्षय ने बताया कि वह उसके पिताजी की पिटाई से क्षुब्ध होकर घर से चला
गया था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments